PUBG की लत में छोड़ा खाना पीना, 16 साल के लड़के की हुई मौत

Join Us icon
PUBG Mobile Release date Download Battle Ground Mobile India game

PUBG को लेकर भारत में लगातार कंट्रोवसी बनी हुई है। कुछ लोग जहां इसे चीनी ऐप होने की वजह से बंद कराना चाहते हैं तो कई लोग इस मोबाइल गेम की वजह से देश के युवाओं में पनप रही अराजकता के चलते पबजी पर बैन की मांग कर कर रहे हैं। सरकार की ओर से अभी तक PUBG पर बैन का कोई फैसला नहीं लिया गया है लेकिन इस सबसे बीच चौकाने वाली सूचना सामने आई है कि इस ऑनलाईन मोबाइल गेम की लत अब एक 16 साल के किशोर की मौत की वजह बन गई है।

खबर आ रही है कि PUBG मोबाइल गेम की वजह से देश में एक और मृत्यु हो गई है। इस बार पबजी का शिकार एक 16 साल का किशोर हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आंध्रप्रदेश का रहने वाला एक 16 साल का बच्चा ऑनलाईन खेले जाने वाले PlayerUnknown Battlegrounds मोबाइल गेम यानि पबजी की लत का शिकार हो गया और लगातार गेम खेलने में मशगूल रहने लगा। इस गेम को खेलने का जूनून उसपर इतना चढ़ गया कि वह पूरा पूरा दिन गेम खेलने में व्यस्त रहने लगा।

16-year-old-andhra-pradesh-boy-die-after-playing-pubg-skipped-food-and-water

रिपोर्ट के मुताबिक PUBG खेलने में मशगूल इस बच्चे को मोबाइल गेम के सामने खाना पिना भी व्यर्थ लगने लगा और उसने भोजन को एक तरफ कर दिया। ऐसा कई दिनों तक चला और रिपोर्ट की मानें तो वह किशोर गेम की लत के चलते पानी तक नहीं पिता था। लगातार पबजी में लगे रहने और खाना व पानी छोड़ देने की वजह से 16 साल के लड़के को डीहाइड्रैशन हो गया है और वह बीमार पड़ गया। जब किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां इलाज के दौरान अत्याधिक कमजोरी की वजह से मौत हो गई है। यह भी पढ़ें : Jio यूजर इन प्लांस पर मुफ्त में देख पाएंगे IPL 2020 लाइव

16 साल के बच्चे के मरने की वजह PUBG की लत को ही माना जा रहा है। इस हैरानी कर देने वाले वाकये के बाद अब साइबर क्राइम के एसपी जी.आर. राधिका की ओर से बयान आया है कि वह और उनकी टीम स्टूटेंड्स, परिजनों के साथ ही युवाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे जिसमें PUBG ही नहीं बल्कि अन्य क्रियाओं और साइबर अपराध के प्रति लोगों को सचेत किया जाएगा। यह भी पढ़ें : खरीदना चाहते हैं Second Hand Smartphone, तो इन बातों तो जरूर रखें ध्यान

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब PUBG की वजह से किसी ने अपनी जान गवांई है। ऐसे कई हादसे अभी तक भारत में सामने आ चुके हैं। पिछले दिनों 31 साल के दलीप राज की हत्या उनके कुछ दोस्तों ने कर दी थी। खबर के मुताबिक मृतक अपने कुछ दोस्तों के साथ ऑनलाइन गेम पबजी खेल रहा था और इस दौरान किसी बात पर सभी दोस्तों में बहस हो गई जिसके बाद दलीप राज की हत्या की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here