Samsung Galaxy S सीरीज का यह फोन हुआ 24,000 रुपये सस्ता! कंपनी ने किया परमानेंट प्राइस कट

Join Us icon
Samsung Galaxy S22 Price in india drop

सैमसंग गैलेक्सी ‘एस’ ब्रांड की सबसे महंगी और फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज है। अपने फैंस को तोहफा देते हुए कंपनी ने आज 1 लाख रुपये से भी अधिक प्राइस पर लॉन्च हुए Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत में भारी कटौती कर दी है। इस फोन का रेट सीधे 24,000 रुपये घटा दिया गया है जिसके बाद इस महंगे फोन को काफी कम रेट पर खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत

Samsung Galaxy S23 Ultra लॉन्च प्राइस नया प्राइस कट सेलिंग प्राइस
12GB RAM + 256GB Storage ₹1,24,999 ₹24,000 ₹84,000
12GB RAM + 512GB Storage ₹1,34,999 ₹24,000 ₹95,000

सैमसंग एस23 अल्ट्रा तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ था। कंपनी पहले भी इस फोन की कीमत में कटौती कर चुकी है वहीं अब फिर से इस मोबाइल का रेट 24 हजार रुपये घटा दिया गया है। इस नए प्राइस कट के बाद मोबाइल के 256जीबी मॉडल का रेट 84,999 रुपये तथा 512जीबी वेरिएंट का दाम 95,999 रुपये हो गया है। ये दोनों मॉडल क्रमश: 1,24,999 और 1,34,999 रुपये में लॉन्च हुए थे। यह सैमसंग फोन Green, Phantom Black और Cream कलर में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy S23 Ultra की स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में 6.8 इंच QHD+ डायनामिक AMOLED 2X पंच-होल डिसप्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है तथ स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है।

प्रोसेसर : फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 पर रन करता है जिसमें 3.2GHz क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है।

कैमरा : क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में 200MP Samsung HP2 प्राइमरी कैमरा, 12MP ultra-wide कैमरा, दो 10MP telephoto लेंस मौजूद हैं। वहीं 12MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, वायरलेस पावरशेयर और फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy S24 Ultra प्राइस

सैमसंग गैलेक्सी 24 अल्ट्रा की बात करें तो यह भी 12GB RAM सपोर्ट करता है। इसके 256GB Storage का प्राइस 1,29,999 रुपये है। 512GB Storage मॉडल का रेट 1,39,999 रुपये तथा 1TB Storage का प्राइस 1,59,999 रुपये है।

Samsung Galaxy S24 Ultra स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.8 इंच क्वॉडएचडी+ पंच-होल स्क्रीन दी गई है। यह डायनॉमिक एमोलेड 2एक्स पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ सुपर स्मूथ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसे विज़न बूस्टर टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है जो स्क्रीन आउटपुट के अनुसार विजुअल प्रदान करती है।

प्रोसेसिंग : यह मोबाइल फोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 आक्टाकोर पर लॉन्च हुआ है। जो 3.3 गीगाहर्ट्ज तक की स्पीड पर रन करता है। है। यह वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 750 जीपीयू दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो 6 साल की एंड्रॉयड अपडेट के साथ आया है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वॉड रियर कैमरा मौजूद है। बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 200 मेगापिक्सल वाइड कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/3.4 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह सेंसर एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है तथा साथ ही इसमें 80 डिग्री का फिल्ड ऑफ व्यू मिलता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। यह मोबाइल फोन वायरलेस फास्ट चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट करता है तथा साथ ही इसमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 फीचर भी मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here