Vivo S19 Pro के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की डिटेल आई सामने, गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

Join Us icon
vivo-s19-pro-geekbench-listing-specifications-details
Highlights

  • Vivo S19 Pro V2362A मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • इसमें Vivo S19, Vivo S19 Pro और Vivo S19e आ सकते हैं।
  • Vivo S19 Pro में Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिल सकता है।

वीवो आने वाले कुछ हफ्तों में अपनी नई S19 सीरीज पेश कर सकता है। यह चीन में लॉन्च की जा सकती है। बताया जा रहा है इसमें पिछले साल की तरह Vivo S19, Vivo S19 Pro और Vivo S19e मोबाइल्स आ सकते हैं। हालांकि अभी ब्रांड ने कोई ऐलान नहीं किया है इससे पहले प्रो मॉडल बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के साथ स्पॉट हुआ है। जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo S19 Pro गीकबेंच लिस्टिंग

  • वीवो के आगामी मोबाइल को माय स्मार्ट प्राइस ने Vivo V2362A मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच बेंचमार्क डेटाबेस पर देखा है। यह Vivo S19 Pro हो सकता है।
  • गीकबेंच 5.4.4 बेंचमार्क डेटाबेस पर सिंगल-कोर राउंड में फोन ने 1,567 अंक और मल्टी-कोर राउंड में 5,019 अंक हासिल किए हैं।
  • गीकबेंच प्लेटफार्म पर डिवाइस में 1+3+4 कोर के साथ 3.35GHz हाई फ्रीक्वेंसी वाले ऑक्टा कोर चिपसेट और माली-जी715-इम्मोर्टलिस एमसी11 जीपीयू होने का पता चला है।
  • ऊपर बताई गई डिटेल के अनुसार नया Vivo S19 Pro मोबाइल MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
  • डिवाइस में स्टोरेज के मामले में 8GB रैम तक मिलने की जानकारी देखी जा सकती है।
  • गीकबेंच पर वीवो एस19 प्रो एंड्रॉइड 14 पर आधारित बताया गया है। इसके अलावा डिवाइस के बारे में अन्य इंफो के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है।
  • अगर बात करें पूर्व में सामने आई 3C लिस्टिंग कि तो यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग के साथ देखा गया था।

Vivo S19 Pro Geekbench Listing

Vivo S18 Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Vivo S18 Pro में 6.78 इंच का कर्व एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2800 x 1260 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 2800 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिल जाता है।
  • प्रोसेसर: वीवो एस18 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्लस चिपसेट लगा हुआ है। जबकि ग्राफिक्स के लिए Mali-G715 Immortalis MP11 जीपीयू है।
  • कैमरा: Vivo S18 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें OIS तकनीक के साथ 50MP का Sony IMX920 प्राइमरी, 50MP Samsung JN1 अल्ट्रावाइड और 12MP Sony IMX663 टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
  • बैटरी: Vivo S18 Pro 5,000एमएएच बैटरी वाला है। इसे चार्ज करने के लिए 80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।



Best Competitors

vivo S18 Rs. 27,390
90%
vivo V29 Pro Rs. 39,999
88%
vivo V30 Rs. 30,990
83%
realme GT 5 Pro Rs. 39,890
96%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here