24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुए धाकड़ फोन Red Magic 9 Pro और Red Magic 9 Pro+

Join Us icon
Highlights

  • Red Magic 9 Pro सीरीज चीन में लॉन्च हुई है।
  • सीरीज 18 दिसंबर को ग्लोबली पेश की जाएगी।
  • फोन्स में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप है।

Red Magic 9 Pro सीरीज को कंपनी के नए गेमिंग स्मार्टफोन लाइनअप के रूप में गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। चीनी फोन निर्माता ने सीरीज में में दो नए फोन, रेड मैजिक 9 प्रो और रेड मैजिक 9 प्रो+ की घोषणा की है। ये फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप पर आधारित हैं। इतना ही नहीं इन फोन्स को ताकत देने के लिए 24GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज दी गई है।

Red Magic 9 Pro और Red Magic 9 Pro+ की कीमत और उपलब्धता

वेरिएंट Red Magic 9 Pro Red Magic 9 Pro Plus
8GB+256GB CNY 4,399 (लगभग 51,700 रुपये) NA
12GB+256GB CNY 4,799 (लगभग 57,000 रुपये) NA
12GB+512GB CNY 5,199 ( लगभग 61,100 रुपये) NA
16GB+256GB NA CNY 5,499 (लगभग 64,600 रुपये)
16GB+512GB NA CNY 5,799 (लगभग 68,900 रुपये)
24GB+1TB NA CNY 6,999 (लगभग 83,100 रुपये)

 

रेड मैजिक 9 प्रो के 8GB+256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत CNY 4,399 (लगभग 51,700 रुपये) है। वहीं, 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: CNY 4,799 (लगभग 57,000 रुपये) और CNY 5,199 ( लगभग 61,100 रुपये) है।

दूसरी ओर, रेड मैजिक 9 प्रो+ के 16GB+256GB रैम और स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 5,499 (लगभग 64,600 रुपये) है। इसके अलावा 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,799 (लगभग 68,900 रुपये) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 24GB+1TB मॉडल की कीमत CNY 6,999 (लगभग 83,100 रुपये) है।

डिजाइन

रेड मैजिक 9 प्रो सीरीज को बेहतरीन कैंडी बार फोन कहा जाता है। इसमें पूरी तरह से सपाट बैक और फुल-स्क्रीन डिसप्ले है, यानी पीछे की तरफ कोई कैमरा बंप नहीं है और स्क्रीन पर कोई फ्रंट कैमरा कटआउट भी नहीं है। इन डिवाइस पर कैमरा सेटअप कस्टम-मेड ग्लास की एक परत है जो सेंसर में आने वाली लाइट में हस्तक्षेप नहीं करता है।

फोन्स की मोटाई में 8.9 मिमी है। वहीं, सीरीज तीन कलर ऑप्शन: डार्क नाइट, ड्यूटेरियम फ्रंट ट्रांसपेरेंट डार्क नाइट, और ड्यूटेरियम फ्रंट ट्रांसपेरेंट सिल्वर विंग्स में पेश किए गए हैं।

Red Magic 9 Pro और Red Magic 9 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स

  • डिसप्ले: डिवाइस में 6.8-इंच 2480 x 1116 रिजोल्यूशन फुल-स्क्रीन AMOLED डिसप्ले है। वहीं, स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 93.7% है। इतना ही नहीं फोन की स्क्रीन 2160Hz अल्ट्रा-हाई फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग + DC डिमिंग, 960Hz मल्टी-फिंगर टच सैंपलिंग रेट और 1600nit की ब्राइटनेस के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले में DCI-P3 कलर गैमट की पूरी कवरेज है और यह HDR10+ को सपोर्ट भी है।
  • प्रोसेसर: हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप पर काम करते हैं, जिसे समर्पित रेड कोर आर2 गेमिंग चिप के साथ जोड़ा गया है। यह 24TB तक LPDDR5x रैम से लैस है। कंपनी का कहना है कि फोन 10,182 वर्ग मिलीमीटर वेपर चैंबर और वॉटरफॉल एयर डक्ट के साथ एक नए मिश्र धातु फैन से लैस है और कंपनी के स्वामित्व वाले क्यूब इंजन इस सेटअप के साथ मिलकर हैंडसेट के तापमान को 25 डिग्री सेल्सियस तक कम करता है।
  • बैटरी: रेड मैजिक 9 प्रो में 6500mAh की बैटरी + 80W फास्ट चार्ज से लैस है जो डिवाइस को केवल 35 मिनट में पूरी तरह चार्ज कर सकती है। दूसरी ओर रेड मैजिक 9 प्रो+ 5500mAh बैटरी + 165W अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिंग के साथ आता है, जो मात्र 16 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। दोनों मॉडल TYPE-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।
  • ओएस: सॉफ्टवेयर की बात करें तो रेड मैजिक 9 प्रो सीरीज एंडरॉयड 14 पर आधारित रेडमैजिक ओएस 9.0 के साथ काम करती है। नए ओएस के साथ आने वाली एक प्रमुख विशेषता एक्स ग्रेविटी 2.0 सॉफ्टवेयर है।
  • कैमर: रियर पैनल पर, रेड मैजिक 9 प्रो सीरीज़ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ सैमसंग GN5 सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सैमसंग JN1 सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16 मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा भी है।
  • अन्य: अन्य सुविधाओं की बात करें तो इसमें गेमिंग के लिए 520Hz टच शोल्डर बटन, मैजिक साउंड स्टीरियो डुअल स्पीकर, 3 इनबिल्ट माइक, वाई-फाई 7, आईआर रिमोट कंट्रोल, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एनएफसी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here