28,000mAh Battery वाला फोन हुआ लॉन्च, मिलेगा 94 दिन का स्टैंडबाय टाइम!

Join Us icon

28,000mAh Battery वाला फोन मार्केट में एंट्री ले चुका है। इस मोबाइल को टेक ब्रांड Energizer द्वारा MWC 2024 के मंच से पेश किया गया है जिसका नाम P28K Smartphone है। फोन के नाम में ही 28के दिया गया है जो इसकी 28 हजार एमएएच बैटरी को दर्शाता है। तगड़ी बैटरी के साथ ही इस मोबाइल फोन में 8GB RAM और IP69 Rating जैसे फीचर्स मौजूद हैं, जिनकी फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

28,000mAh Battery Phone

Energizer P28K स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी बड़ी बैटरी ही है जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है। कंपनी का दावा है कि एक बार इस स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर दिया जाए तो लगातार यूज़ के बाद भी यह यह आराम से पूरा 1 सप्ताह निकाल सकता है। 28,000एमएएच बैटरी की बदौलत यह फोन 122 घंटे का टॉक टाईम दे सकता है जो तकरीबन 5 दिन का है। वहीं फोन का स्टैंडबाय टाइम 2252 घंटे यानी 94 दिन का है। 94 दिन यानी 3 महीने!

Energizer P28K प्राइस

28,000एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन 8GB RAM + 256GB Storage पर लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही लाया गया है जिसका प्राइस €249.99 यूरो है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 22,499 रुपये के करीब है। बताते चलें कि यह कंपनी भारतीय बाजार में सक्रिय नहीं है लिहाजा Energizer P28K स्मार्टफोन फिलहाल इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध नहीं होगा।

Energizer P28K स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78″ FHD Display
  • MediaTek Helio G99
  • 16MP Selfie Camera
  • 60MP + 20MP Dual Camera
  • 33W Fast Charging
  • IP69 Rating

डिस्प्ले : बड़ी बैटरी के साथ इस फोन में एलसीडी पैनल पर बनी बड़ी स्क्रीन भी दी गई है। एनर्जाइज़र पी28के स्मार्टफोन को 6.78 इंच डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है जो फुलएचडी+ पिक्सल रेज्ल्यूशन पर काम करती है।

प्रोसेसेर : Energizer P28K स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ओएस पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो जी99 आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी : ग्लोबल मार्केट में यह मोबाइल फोन सिंगल वेरिएंट में ही पेश हुआ है। इसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 60 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 20 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस तथा 2 मेगापिक्सल थर्ड सेंसर दिया गया है।

सेल्फी कैमरा : वीडियो कॉलिंग करने, सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Energizer P28K स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन के फ्रंट कैमरा से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

चार्जिंग : एनर्जाइज़र पी28के में 28,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 33वॉट फास्ट चार्जिंग मौजूद है।

आईपी रेटिंग : यह मोबाइल फोन IP69 रेटिंग के साथ मार्केट में आया है। यह सर्टिफिकेशन्स एक ओर जहां फोन को वॉटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ बनाता है वहीं साथ ही यह अधिक गर्मी व ज्यादा ठंडी में भी मोबाइल के सुरक्षित रखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here