13,999 रुपये में लॉन्च हुआ 32MP सेल्फी कैमरा, 3D Curved स्क्रीन और 16GB RAM ताकत वाला सस्ता स्मार्टफोन

Join Us icon

सस्ते स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर टेक ब्रांड आइटेल ने आज भारत में अपना नया दांव खेला है। कंपनी ने लोवर मिड रेंज में itel S23+ स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो बजट सेग्मेंट में बेहद ही एडवांस फीचर्स प्रदान करता है। 32MP Selfie Camera, 16GB RAM (8GB+8GB), 3D curved Screen और In-Display Fingerprint सेंसर जैसी चीजों से लैस इस फोन की कीमत सिर्फ 13,999 रुपये है जिसके प्राइस, सेल, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

itel S23+ प्राइस

सबसे पहले फोन प्राइस और सेल की बात करें तो आइटेल एस23 प्लस स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में सिंगल मैमोरी वेरिएंट में लाया गया है। यह 8जीबी फिजिकल रैम और 8जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है। ये दोनों मिलकर स्मार्टफोन को 16जीबी रैम की ताकत देती है। यह मोबाइल 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा itel S23+ की कीमत 13,999 रुपये है।

itel S23+: कहाँ से खरीदें?

आईटेल एस23 प्लस की पहली सेल 6 अक्टूबर से शुरू होगी तथा यह मोबाइल फोन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ ही यह सस्ता मोबाइल ऑफलाइन मार्केट में रिटेल स्टोर्स पर भी मुहैया कराया जाएगा जहां इसकी सेल अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी। itel S23+ स्मार्टफोन को Elemental Blue और Lake Cyan कलर में खरीदा जा सकेगा।

itel S23+ कैमरा

  • 32MP Front Camera
  • 50MP Dual Rear Camera

फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए itel S23+ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

itel S23+ स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78″ 3D Curved AMOLED Display
  • In-Display Fingerprint
  • 8GB Memory Fusion Technology
  • Unisoc Tiger T616
  • 5,000mAh Battery
  • 18W Fast Charging

स्क्रीन

आइटेल एस23+ को 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन 3डी कर्व्ड एमोलेड पैनल पर बनी है जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस है तथा गोरि​ल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है।

  • 6.78 inch Full HD+
  • 3D Curved Screen AMOLED
  • 388 ppi density
  • Corning Gorilla Glass 5
  • 60Hz Refresh Rate
  • 240Hz Touch Sampling Rate

प्रोसेसर

itel S23+ स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 के साथ मार्केट में आया है। इसमें प्रोसेसिंग के लिए Unisoc Tiger T616 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।

  • Unisoc Tiger T616 (12 nm)
  • Octa-core processor
  • Mali-G57 MP1 GPU

मैमोरी

आइटेल ने अपने नए स्मार्टफोन को मैमोरी फ्यूज़न टेक्नोलॉजी से लैस किया है। इस तकनीक के चलते फोन में मौजूद 8जीबी रैम में एक्स्ट्रा 8जीबी वचुर्अल रैम जोड़ी जा सकती है जो इसे 16जीबी रैम की पावर प्रदान करती है।

  • 8GB Physical RAM
  • 8GB Virtual RAM
  • 256GB UFS 2.2 Storage

बैटरी

आइटेल एस23 प्लस में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

  • 5,000mAh Battery
  • 18W Fast Charging
  • Type-C UCB Port

डायमेंशन

आइटेल एस23 प्लस स्मार्टफोन का डायमेंशन 164.4 x 75.1 x 7.9एमएम है। इस फोन की मोटाई जहां सिर्फ 7.9एमएम है वहीं इसका वज़न महज 180ग्राम है। यह साईज और शेप फोन यूज़ को भी आरामदेह बनाने की क्षमता रखती है।

  • 7.9mm Slim Body
  • 180 grams weight

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here