50MP Camera और 5,000mAh Battery वाला नया मोबाइल बना रही है Realme, स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक

Join Us icon
Realme V25

रियलमी ने आज ही अनाउंस किया है कि वह realme 12+ 5G इंडिया में लॉन्च करने वाली है। फिलहाल लॉन्च डेट ऑफिशियल नहीं हुई है लेकिन रियलमी 12+ 5जी फोन 6 मार्च को भारत में पेश हो सकता है। इस मोबाइल के मार्केट में आने से पहले एक अन्य रियलमी स्मार्टफोन की डिटेल्स अब इंटरनेट पर लीक हुई हैं जो Realme Narzo सीरीज के तहत इंडिया में लाया जा सकता है।

सर्टिफाइड हुआ अपकमिंग रियलमी मोबाइल

यह अपकमिंग रियलमी मोबाइल Realme RMX3999 मॉडल नंबर के साथ सामने आया है। यह स्मार्टफोन कई ​सर्टिफिकेशन्स साइट्स पर शिरकत कर चुका है जिनमें IMEI database से लेकर EEC, TKDN, SDPPI और TUV Rheinland जैसे नाम शामिल हैं। इन सभी पर फोन को आरएमएक्स3999 मॉडल के साथ सार्टिफाइड किया गया है। गौरतलब है कि फिलहाल इस फोन का ‘मार्केटिंग नेम‘ स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन इंडिया में ‘रियलमी नारजो‘ बनकर आएगा।

कुछ ऐसी हो सकती हैं स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.72″ FHD+ 120Hz Display
  • MediaTek Dimensity 6100+
  • Android 14 + realme UI 5
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 45W 5,000mAh Battery
  • स्क्रीन : लीक के अनुसार यह रियलमी स्मार्टफोन 6.72 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। पर स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180​हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट देखने को मिल सकती है।

    प्रोसेसर : प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई है। गौरतलब है कि यह सीपीयू 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

    ओएस : लीक के मुताबिक यह अपकमिंग रियलमी स्मार्टफोन सबसे नए एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं यूजर इंटरफेस की बात करें तो इस मोबाइल में रियलमी यूआई 5 दिए जाने की बात लीक में कही गई है।

    कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा। लीक की मानें तो इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा जिसके साथ एक अन्य लेंस भी मौजूद रहेगा। फिलहाल सेल्फी कैमरा की डिटेल सामने नहीं आई है।

    बैटरी : बैटरी सर्टिफिकेशन में सामने आया है कि यह रियलमी स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here