Vivo Y28 5G लॉन्च, सिर्फ 31 Rs के EMI पर मिल रहा है यह 5जी स्मार्टफोन

Join Us icon
50-mp-camera-8gb-ram-128-gb-storage-phone-vivo-y28-5g-launched-in-india-with-31-rs-daily-emi-offer

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने आज भारतीय बाजार में अपना सस्ता 5G फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Vivo Y28 5G नाम से इस फोन को 13,999 रुपये की शुुरुआती कीमत में उतारा है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि इस हैंडसेट लॉन्च के साथ ही कंपनी ने एक पोस्टर भी जारी किया है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि फोन को आप सिर्फ 31 रुपये प्रतिदिन देकर खरीद सकते हैं। 91मोबाइल्स को यह जानकारी फिलहाल ऑफलाइन स्टोर से मिली है। आइए आगे आपको फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं।

vivo Y28 5G प्राइस और ऑफर

  • 4 जीबी + 128 जीबी: 13,999
  • 6 जीबी + 128 जीबी: 15,499
  • 8 जीबी + 128 जीबी: 16,999
  • 31 रुपये प्रतिदिन EMI पर भी उपलब्ध
  • 1,500 रुपये तक का कैश बैक

Vivo Y28 5G को कंपनी ने 3 रैम वेरिएंट में पेश किया है। शुरुआती मॉडल 4 जीबी रैम और 128 जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। वहीं दूसरा मॉडल 6 जीबी रैम और 128 जीबी मॉडल के साथ आता है और यह फोन 15,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। इसका सबसे बड़ा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी मैमोरी के साथ आता है और कंपनी ने इसकी कीमत 16,999 रुपये रखी है।

50-mp-camera-8gb-ram-128-gb-storage-phone-vivo-y28-5g-launched-in-india-with-31-rs-daily-emi-offer

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि इस फोन के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने अपने नए ईएमआई स्कीम की भी घोषणा कर दी है। जी हां, आप फोन 31 रुपये प्रति दिन के EMI पर इसे आप खरीद पाएंगे और इसके साथ ही 1,500 रुपये कैश बैक का भी दावा किया गया है जिसे पोस्टर में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

vivo Y28 5G स्पेसिफिकेशन

  • 6.64 इंच का आईपीएस एलसीडी
  • मेन कैमरा 50 MP
  • सेकेंडरी कैमरा 2 MP
  • सेल्फी कैमरा 8 MP
  • 5,000 mAh बैटरी
  • 15 वॉट चार्जर
  • एंड्रॉइड 13 आधारित
  • मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 5G प्रोसेसर

जहां तक फोन के स्पेसिफिकेशन की बात है तो अब तक ज्यादा जानकारी नहीं आई है लेकिन अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार इस फोन में 6.64 इंच का आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दिया गया है। वहीं यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 5जी प्रोसेसर पर काम करता है।

रही बात कैमरे की तो वीवो वाई28 5जी के रियर पैनल में आपको डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 50 एमपी का है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2 एमपी का दिया गया है। फ्रंट में आपको 8 एमपी का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।

फोन में 5,000 mAh की बैटरी है और यह फोन 15 वॉट के चार्जर के साथ उपलब्ध होगा। वहीं सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर ​दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है जो फनटच 13 आधारित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here