iQOO Z9 5G Camera Sample, लॉन्च से पहले ही देखें कैसा होगा यह फोन

Join Us icon

iQOO Z9 5G फोन 12 मार्च को इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है। Mediatek Dimensity 7200 प्रोसेसर और 50MP Camera की ताकत से लैस यह मोबाइल मिड-बजट में लाया जाएगा जो स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करेगा। आगे आर्टिकल में आप आईकू ज़ेड9 लॉन्च से पहले ही इसकी कैमरा कैपेबिलिटी तथा अन्य डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

iQOO Z9 5G कैमरा

आईकू ज़ेड9 5जी का कैमरा इस फोन की सबसे बड़ी यूएसपी में से एक होगा। यह मोबाइल 50MP Main Sensor से लैस Dual Rear Camera सपोर्ट करेगा। यह Sony IMX882 सेंसर होगा जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन यानी OIS फीचर के साथ काम करेगा। इस फोन में Portrait, Night तथा Macro मोड के साथ ही 30fps 4k Video Recording सपोर्ट भी मिलेगा। iQOO Z9 5G फोन से क्लिक की गई फोटोज़ आप नीचे देख सकते हैं।

Night Shots :

Day Shots :

iQOO Z9 5G परफॉर्मेंस

आईकू ज़ेड9 5जी फोन Mediatek Dimensity 7200 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है कि iQOO Z9 5G 734,924 AnTuTu Score पाने में सफल हुआ है। गौरतलब है कि डाइमेंसिटी 7200 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

iQOO Z9 5G स्क्रीन

यह आईकू स्मार्टफोन Punch-Hole Display पर लॉन्च किया जाएगा जो AMOLED पैनल पर बनी होगी। कंपनी के अनुसार इस बड़ी स्क्रीन पर 1200Hz Touch Sampling Rate तथा 1800nits Brightness जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो फोन यूज़ को आसान और अटरेक्टिव बनाएंगे। बताते चलें कि इस फोन ​की थिकनेस सिर्फ 7.83mm होगी।

iQOO Z9 5G फोटो

iQOO Z9 5G इंडिया लॉन्च डिटेल

आईकू ज़ेड9 5जी फोन 12 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा। ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही सभी आईकू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस फोन लॉन्च ईवेंट को लाइव देखा जा सकेगा। iQOO Z9 5G को कंपनी द्वारा ई-कॉमर्स साइट Amazon पर एक्सक्लूसिव उपलब्ध कराया जाएगा तथा इस शॉपिंग साइट पर भी फोन लॉन्च लाइव स्ट्रीम होगा। गौरतलब है कि इंडियन मार्केट में आईकू ज़ेड9 5जी Brushed Green और Graphene Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

iQOO Z9 Price
Rs. 19,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

vivo T3 Rs. 19,999
85%
Nothing Phone 2a Rs. 25,990
86%
realme 12 Plus Rs. 18,500
84%
See All Competitors

iQOO Z9 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here