Exclusive: 8GB+8GB RAM से लैस Vivo Y36 4G आ रहा है इंडिया, 50MP कैमरा के साथ होगा लॉन्च

Join Us icon
50 mp camera phone vivo y36 4g specifications revealed before launch in india
Highlights

  • यह Qualcomm Snapdragon 680 पर चलेगा।
  • इस वीवो फोन में 44W फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
  • इसमें 1TB Memory Card लगाया जा सकेगा।

वीवो कंपनी भारत में एक और नया लो बजट मोबाइल फोन लाने की प्लानिंग कर रही है जिसे Vivo Y36 4G नाम के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। कंपनी ने हालांकि अभी अपने नए ‘वाई’ सीरीज़ स्मार्टफोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन टिपस्टर सुधांशू के हवाले से 91मोबाइल्स को इसकी फुल स्पेसिफिकेशन्स और फोटोज़ प्राप्त हो गई है। आगे आप लॉन्च से पहले ही वीवो वाई36 4जी फोन की डिटेल्स जान सकते हैं।

50 mp camera phone vivo y36 4g specifications revealed before launch in india

वीवो वाई36 4जी स्पेसिफिकेशन्स

  • Qualcomm Snapdragon 680

वीवो वाई36 4जी फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर पेश होगा जो फनटचओएस 13 के साथ मिलकर काम करेगा।

  • 8GB Extended RAM

इस फोन में 8जीबी एक्सटेेंड रैम तकनीक भी देखने को मिलेगा। इस फीचर के जरिये फोन की इंटरनल 8जीबी रैम में वचुर्अल रैम जोड़कर उसे 16जीबी रैम बनाया जा सकेगा। वीवो वाई36 4जी में 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।

  • 6.64″ FHD+ 90Hz Screen

Vivo Y36 4G एक पंच-होल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन होगा जो 2388 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वली 6.64 इंच की बड़ी फुलएचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च होगा। यह डिस्प्ले एलसीडी पैनल पर बनी होगी तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

  • 50MP Dual rear और 16MP front Camera

वीवो वाई36 4जी के बैक पैनल पर आपको दो कैमरा सेंसर मिलेंगे जिनमें एक एफ/2.4 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल लेंस होगा और दूसरा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल बोका सेंसर होगा। इसी तरह फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर Vivo Y36 4G में दिया जाएगा।

  • 5000mAh battery और 44W fast charging

Vivo Y36 4G में 5,000एमएएच बैटरी दी जाएगी। इस बड़ी बैटरी को तेजी से पावर प्रदान करने के लिए वाई36 4जी मॉडल में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिलेगी।

  • कनेक्टिविटी

सिक्योरिटी के लिए वीवो वाई36 4जी के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में डुअल सिम कार्ड + 1 मैमोरी कार्ड सपोर्ट मिलेगा। मोबाइल में Wi-Fi 5GHz, Bluetooth 5.1 और USB Type-C दिए जाएंगे।

वीवो वाई36 4जी की फोटोज़

वीवो वाई36 4जी लॉन्च

91मोबाइल्स को टिपस्टर सुधांशू के हवाले से Vivo Y36 4G की फोटोज़ और स्पेसिफिकेशन्स प्राप्त हुए हैं। गौरतलब है कि कंपनी बेहद जल्द इस मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में उतार देगी। हालांकि अभी फोन की कोई तय लॉन्च डेट सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि जून के शुरूआती दिनों में वाई36 4जी इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here