5000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Redmi A2, देखें इसका फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस

Highlights

Xiaomi ब्रांड Redmi बजट सेग्मेंट में नया मॉडल लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी जल्द ही अपना नया मॉडल Redmi A2 को ग्लोबली लॉन्च कर सकती है। परंतु फोन के लॉन्च होने से पहले ही 91मोबाइल्स को इस डिवाइस की एक्सलूसिव इमेज के साथ ही फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस प्राप्त हो गई है। हमें यह जानकारी भारत के प्रमुख टिप्सटर सुधांशु के माध्यम से मिली है। प्राप्त सूचना के अनुसार यह फोन MediaTek Helio G36 चिपसेट पर आधारित हो सकता है और इसमें आपको 2 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32जीबी की स्टोरेज देखने को मिल सकती है। कंपनी इस फोन को 109 यूरो में लॉन्च करने वाली है।

रेडमी ए2 के स्पेसिफिकेशन

जैसा कि हमने पहले ही बताया कि यह कंपनी का बजट फोन है। ऐसे में फोन में आपको साधारण स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे। अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार Redmi A2 में आपको 1600 x 720 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.52 इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी और कंपनी ने IPS LCD पैनल का उपयोग किया है। वहीं फोटो में आप देख सकते हैं कि फ्रंट में वॉटर ड्रॉप नॉच कट आउट दिया गया है जिस पर सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें: 50MP Camera और 5,000mAh Battery के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y56 5G, मचाएगा तहलका!

शाओमी रेडमी ए2 में आपको डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा जिसका मेन सेंसर 8MP का है। इसमें AI सपोर्ट दिया या है लेकिन दूसरे सेंसर की जानकारी फिलहाल नहीं है। वहीं फ्रंट में 8MP एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रही बात वीडियो की तो यह फोन फ्रंट और बैक दोनों कैमरे से 1080 पिक्स्ल रेजल्यूशन के साथ 30fps और 720 पिस्कल रेजल्यूशन के साथ भी 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

फोन में आपको एंड्रॉयड 12 (Go edition) देखने को मिलेगा। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई के साथ डुअल सिम, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और Bluetooth 5.0 दिया गया है। रेडमी ए2 164.9 x 76.8 x 9.1mm डायमेंशन के साथ उपलब्ध होगा जबकि वजन 192 ग्राम है। ऑडियो और वीडियो के लिए यह फोन MP3, MP4, M4V और AVI सहित लगभग सभी पॉपुलर फॉर्मेट को सपोर्ट करने में सक्षम है।

Redmi A2 बैटरी

बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। हालांकि चार्जिंग स्पीड की जानकारी नहीं है लेकिन आशा है कि 10 वॉट चार्जर के साथ कंपनी इसे पेश कर सकती है। चार्जर फोन के साथ उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें: 6,799 रुपये में लॉन्च हुआ Tecno Pop 7 Pro, मिलेगी 5000mAh Battery और 6GB RAM की पावर

Redmi A2 बॉक्स कंटेंट

रेडमी ए2 के बॉक्स कंटेंट में आपको Charger सॉकेट Micro USB केबल, SIM tool, User Manual और वॉरंटी कार्ड मिल जाता है।

Redmi A2 प्राइस

शाओमी रेडमी ए2 के फिलहाल एक मॉडल की जनकारी है। यह फोन 2GB+32GB की मैमोरी में उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 109 यूरो है जो कि इंडियंन करेंसी के अनुसार 9,500 रुपये के बराबर है। हालांकि इस प्राइस में देखें तो यह फोन काफी महंगा कहा जा सकता है।