OPPO Reno 12 और Reno 12 Pro हुए लॉन्च, नए मोबाइल्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स जानें यहां

Join Us icon

ओपो रेनो 12 सीरीज रिलीज हो गई है। कंपनी ने अपनी होम मार्केट चीन में OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जो स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस होकर आए हैं। 50MP Selfie Camera वाले इन ओपो मोबाइल्स की फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

OPPO Reno 12 सीरीज की कीमत

OPPO Reno 12 प्राइस

  • 12GB RAM + 256GB Storage – 2699 yuan (तकरीबन 31,599 रुपये)
  • 12GB RAM + 512GB Storage – 2999 yuan (तकरीबन 35,000 रुपये)
  • 16GB RAM + 256GB Storage – 2999 yuan (तकरीबन 35,000 रुपये)
  • 16GB RAM + 512GB Storage – 3199 yuan (तकरीबन 36,699 रुपये)

ओपो रेनो 12 5जी फोन को चाइना में Millennium Silver, Soft Peach और Ebony Black कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

OPPO Reno 12 Pro प्राइस

  • 12GB RAM + 256GB Storage – 3399 yuan (तकरीबन 39,000 रुपये)
  • 12GB RAM + 512GB Storage – 3699 yuan (तकरीबन 43,199 रुपये)
  • 16GB RAM + 512GB Storage – 3999 yuan (तकरीबन 46,799 रुपये)

ओपो रेनो 12 प्रो स्मार्टफोन को चीन में Silver Fantasy Purple, Champagne Gold और Ebony Black कलर में पेश किया गया है। बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोंस के साथ कंपनी Bluetooth Headset Free देगी।

OPPO Reno 12 सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

ओपो रेनो12 और रेनो12 प्रो दोनों स्मार्टफोन 2772 × 1240​ पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की FHD+ 1.5K डिस्प्ले पर लॉन्च किए गए हैं। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो Curved OLED पैनल पर बनी है। इसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेट तथा 1200nits पिक ब्राइटनेस मिलती है। ये फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है जिन्हें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 ​से प्रोटेक्ट किया गया है।

प्रोसेसर

रेनो 12 सीरीज स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित कलरओएस 14 पर लॉन्च हुए हैं। प्रोसेसिंग के लिए OPPO Reno 12 MediaTek Dimensity 8250 आक्टाकोर प्रोसेसर सपोर्ट करता है जो 3.1GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

वहीं OPPO Reno 12 Pro में 3.35GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला 4nm MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मौजूद है। बेस मॉडल Mali-G610 MC6 GPU तथा प्रो मॉडल Immortalis-G715 GPU सपोर्ट करता है।

बैक कैमरा

OPPO Reno 12 के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP Sony LYT-600 मेन सेंसर दिया गया है जो 50MP Samsung JN5 2x telephoto लेंस तथा 8MP Sony IMX355 ultra-wide एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है।

OPPO Reno 12 Pro के रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX890 मेन सेंसर के साथ 50MP Samsung JN5 2x telephoto लेंस और 8MP Sony IMX355 ultra-wide एंगल लेंस दिया गया है। ये दोनों फोन 20x digital zoom और OIS सपोर्ट करते हैं।

फ्रंट कैमरा

ओपो रेनो 12 तथा रेनो 12 प्रो स्मार्टफोन में सेल्फी खींचने, वीडियो कॉलिंग करने तथा रील्स बनाने के लिए 50MP Front कैमरा दिया गया है। यह Samsung JN5 सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है तथा 4K/60fps वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता रखता है।

बैटरी

OPPO Reno12 और Reno12 Pro स्मार्टफोन पावर बैकअप के लिए 5,000mAh battery सपोर्ट करते हैं। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के​ लिए नए ओपो मोबाइल में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

OPPO Reno 12 सीरीज के फीचर्स

  • ओपो रेनो 12 और रेनो 12 प्रो IP65 सर्टिफाइड है जो इसे वॉटरप्रूफ व डस्टप्रूफ बनाता है।
  • OPPO Reno 12 स्मार्टफोन का थिकनेस सिर्फ 7.25mm है त​था इसका वजन 179g है।
  • OPPO Reno 12 Pro की मोटाई केवल 7.55mm है और इसका भार 183g है।
  • कनेक्टिविटी के लिए दोनों मोबाइल्स में NFC, Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4 जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • ओपो रेनो 12 में 7 5G Bands तथा रेनो 12 प्रो में 8 5G Bands दिए गए हैं।
OPPO Reno12 Pro Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here