Vivo V40 को मिला GCF सर्टिफिकेशन, जल्द हो सकता है लॉन्च

Join Us icon
vivo-v40-se-4g-bluetooth-sig-listing-details

Vivo जल्द ही अपनी V-सीरीज के अंदर नए फोन्स को पेश करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी अपनी V-सीरीज लाइनअप के अंदर नया V40 स्मार्टफोन्स को उतारने के लिए बिल्कुल तैयार दिखाई दे रही है। इससे पहले इस लाइनअप में V40, V40 Pro और V40e फोन आ चुके हैं। वहीं, MySmartPrice को ने एक रिपोर्ट में बताया है कि V40 स्मार्टफोन को GCF सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर V2348 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। आइए आगे आपको इसकरी डिटेल जानकारी देते हैं।

Vivo V40 की GCF सर्टिफिकेशन डिटेल

दुर्भाग्य से GCF सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्टिंग से अपकमिंग स्मार्टफोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चला है। हालांकि, यह निश्चित रूप से इशारा करता है कि इसका लॉन्च नजदीक है। इसके अलावा, डिवाइस पहले ही उसी मॉडल नंबर के साथ IMEI डाटाबेस में दिखाई दे चुका है।

दिलचस्प बात यह है कि हमने हाल ही में यूके कैरियर ईई की वेबसाइट पर लाइनअप के प्रो वेरिएंट को देखा, जिसमें एनएफसी की उपस्थिति को छोड़कर अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

वीवो V40 सीरीज: फोन से क्या उम्मीद करें?

91मोबाइल्स हिंदी ने विशेष रूप से कुछ दिन पहले बताया था कि Vivo V40 मॉडल अगस्त और सितंबर 2024 के बीच किसी समय लॉन्च होंगे। याद दिला दें कि Vivo V30 सीरीज इस साल की शुरुआत में शुरू आई थी। वहीं, Vivo V40 Pro को हाल ही में यूके कैरियर EE की वेबसाइट पर भी देखा गया था। इससे पता चला कि फोन दो वर्जन में आएगा: एक एनएफसी के साथ और दूसरा बिना एनएफसी के। फिलहाल लिस्टिंग के माध्यम से कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आया है।

Vivo V40 Pro, V40 और V40e के अलावा, Vivo V40 Lite पर भी काम चल रहा है। इस विशेष मॉडल को ब्लूटूथ एसआईजी और ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम (जीसीएफ) पर देखा गया था। पूर्व में पता चला था कि फोन मॉडल नंबर V2341 और ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी वाला होगा। ऐसी खबरें हैं कि फोन का वीवो इंजीनियरों द्वारा पहले से ही इंटरनल टेस्टिंग की जा रही है और माना जाता है कि यह बेहतर प्रोसेसर और बेहतर कैमरे के साथ आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here