सस्ता स्मार्टफोन POCO C65 आ रहा है इंडिया! लॉन्च से पहले ही सामने आई फोटो, मिलेगा 50MP Camera

Join Us icon

POCO C65 पिछले महीने ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ है। 50MP Camera और MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर चलते वाला यह सस्ता स्मार्टफोन जल्द ही इंडिया आने वाला है। कंपनी की अनाउंसमेंट से पहले ही 91मोबाइल्स को पोको सी65 की एक्सक्लूसिव फोटो प्राप्त हुई है जिसमें फोन की रियर लुक और डिजाइन के साथ ही इसके Purple कलर वेरिएंट का भी खुलासा हुआ है।

POCO C65 ईमेज और एक्सक्लूसिव डिटेल

  • 91मोबाइल्स को पोको सी65 का मार्केटिंग मटेरियल प्राप्त हुआ है जिसमें फोन के बैक साइड को दिखाया गया है।
  • फोटो में POCO C65 Purple कलर में दिख रहा है जो इसी रंग के कपड़े पहनी हुई मॉडल के हाथ में है।
  • यहां फोन की बैक साईड नजर आई है जिसमें दो बड़े रिंग वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • कैमरा सेटअप के साइट में एलईडी फ्लैश लाइट लगी है तथा साथ में 50MP लेंस भी अंकित है।
  • फोन के बैक पैनल पर POCO की ब्रांडिंग भी मौजूद है जो पैनल के उपरी हिस्से पर दी गई है।
  • फोटो में फोन का रियर पैनल फ्लेट नजर आया है जिसमें ऐज राउंड शेप वाले दिए गए हैं।

POCO C65 स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : पोको सी65 4जी फोन में 6.74 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली डिस्प्ले है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 600निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।

प्रोसेसर : POCO C65 ग्लोबल मार्केट में एंड्रॉयड 13 आधरित मीयूआई 14 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

मैमोरी : विदेशी बाजार में यह स्मार्टफोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इनमें 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज तथा 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज शामिल है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर आ​र्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए POCO C65 स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेज से चार्ज करने के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here