50MP कैमरा और 6,000mAh बैटरी के साथ Samsung ने लॉन्च किए दो 5G Mobile

Join Us icon
50MP cameras 6000mah battery 5g mobile Samsung Galaxy M33, Galaxy M23 launch price specs

दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने Samsung ने अपनी गैलेक्सी एम-सीरीज का विस्तार करते हुए इसके अंदर दो नए फोन्स को पेश किया है। कंपनी द्वारा पेश किए गए मोबाइल का नाम Samsung Galaxy M33 5G और Galaxy M23 5G है। हालांकि, कंपनी ने फोन्स की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, कीमत को छोड़कर फोन के बार में लगभग सभी जानकारी सामने आ गई है। सैमसंग गैलेक्सी M33 5G और गैलेक्सी M23 5G दोनों में मिलने वाले फीचर्स लगभग एक जैसे हैं। जैसे कि दोनों ही 5G फोन में 6.6 इंच के एलसीडी डिसप्ले और 50MP के प्राइमरी कैमरा मिलता है।

Samsung Galaxy M33 5G और Galaxy M23 5G का प्राइस

सैमसंग ने अपने नए गैलेक्सी एम सीरीज स्मार्टफोन के इन मोबाइल कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स की माने तो गैलेक्सी M33 5G एक मिड-रेंज कैटेगरी व गैलेक्सी M23 बजट कैटेगरी में लाया जा सकता है।

Samsung Galaxy M33 5G स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें Galaxy M33 5G की स्पेसिफिकेशन्स की तो यह डिवाइस octa-core प्रोसेसर से लैस होगा। हालांकि, चिपसेट की जानकारी अभी नहीं आई है। लेकिन, अगर Geekbench लिस्टिंग की बात करें तो फोन में Exynos 1200 SoC होगा। इसके अलावा हैंडसेट में 6.6-inch FHD+ (2,408×1080 pixels) LCD डिसप्ले (वॉटर-ड्रॉप नॉच डिजाइन) है। साथ ही फोन में सेल्फी कैमरे के लिए 8MP का सेंसर है। साथ ही Galaxy M33 5G वन यूआई 4.1 बेस्ड Android 12 पर कार्य करता है। इसके अलावा डिवाइस में 6GB+128GB और 8GB+128GB होगी। इसके अलावा फोन में बिल्ट इन स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

प्राइमरी कैमरा सेटअप की बात करें तो, हैंडसेट में ऊपर-बाईं ओर गोल किनारों के साथ चौकोर आकार का मॉड्यूल होगा। इस मॉड्यूल में चार कैमरा सेंसर हैं, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी यूनिट, f/2.2 अपर्चर वाला 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का डेप्थ कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 2MP का मैक्रो कैमरा होगा। इसके अलावा गैलेक्सी M33 5G में 6,000mAh की बैटरी होगा। यह फोन ग्रीन, ब्लू और ब्राउन शेड्स में लाया गया है।

Samsung Galaxy M23 5G स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy M33 की तरह ही Samsung Galaxy M23 में भी 6.6-inch FHD+ (2,408×1080 pixels) LCD display है जो कि वॉट-ड्रॉप नॉच डिजाइन से लैस है। इसके अलावा Galaxy M23 5G भी octa-core चिपसेट से लैस होगा जो कि Snapdragon 750G हो सकता है। वहीं, फोन Android 12 बेस्ड One UI 4.1 पर कार्य करेगा।

साथ ही Galaxy M23 5G में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ा सकते हैं। अगर बात करें फोटोग्राफी सेक्शन की तो Galaxy M23 5G रेक्टेंगुलर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल होगा।

 

गैलेक्सी M23 5G ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो कि OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ आता है। इसके अलावा फोन में प्राइमरी सेंसर के तौर पर f/2.2 अपर्चर वाला 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP डेप्थ कैमरा है। वहीं, वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here