Vivo Y200e 5G इंडिया प्राइस, लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक, सारी डिटेल्स आ गई सामने

Join Us icon
Vivo Y200 5G

Vivo Y200e 5G फोन बीते कई दिनों में टेक जगत की सुर्खियों में छाया हुआ है। इस फोन से जुड़े कई सर्टिफिकेशन्स तथा लीक्स मिल चुके हैं और अब इसी कड़ी में वीवो वाई200ई 5जी फोन का प्राइस और इंडिया लॉन्च टाइमलाइन लीक भी जानकारी भी सामने आई है। टिपस्टर अभिषेक यादव के नए लीक में अपकमिंग वीवो फोन स्पेसिफिकेशन्स पर से भी पर्दा उठाया गया है।

Vivo Y200e 5G इंडिया प्राइस (लीक)

वीवो वाई200ई 5जी फोन को लेकर लीक में दावा किया गया है कि यह मोबाइल फोन अंडर 20 हजार रुपये होगा। यानी Vivo Y200e 5G फोन इंडिया में प्राइस 18,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के बीच देखने को मिल सकता है। लीक के अनुसार वीवो अपने इस मोबाइल को दो अलग-अलग मटेरियल वाले रियर पैनल के साथ बाजार में उतार सकती है।

Vivo Y200e 5G Leak

Vivo Y200e 5G इंडिया लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

टिपस्टर के अनुसार वीवो वाई200ई 5जी फोन इसी महीने भारतीय बाजार में एंट्री ले सकता है। फिलहाल फोन तय लॉन्च डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन लीक के मुताबिक फरवरी महीने में ही इंडियन मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। टिपस्टर का कहना है कि कुछ समय पहले इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ Vivo Y100 5G फोन ही इंडिया में Vivo Y200e 5G फोन नाम के साथ लाया जा सकता है।

Vivo Y200e 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.67″ 120Hz AMOLED Display
  • Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2
  • 8GB Extended RAM
  • 16MP Selfie Camera
  • 50MP Rear Camera
  • 44W 5,000mAh Battery

स्क्रीन : वीवो वाई200ई 5जी फोन को 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी हो सकती है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1200निट्स ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है।

परफॉर्मेंस : यह मोबाइल फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ओएस पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ फनटच ओएस 14 मिलने की उम्मीद है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस वीवो स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।

मैमोरी : अपकमिंग वीवो फोन को इंडिया में 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है। इस तकनीक के साथ वाई200ई 5जी फोन को 16जीबी रैम तक की पावर मिलेगी।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Vivo Y200e 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एक फ्लिकर लेंस शामिल हो सकता है। वहीं यह वीवो फोन 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए वीवो वाई200ई 5जी फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किए जाने की उम्मीद है।

vivo Y200 5G Price
Rs. 19,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

vivo T2 Pro Rs. 23,999
84%
vivo Y200e 5G Rs. 19,999
81%
vivo V29e Rs. 25,699
84%
vivo T3 Rs. 19,999
85%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here