6 जून को इंडिया में लॉन्च होगा साल का पहला Foldable Phone, जानें कौन ला रहा है यह मुड़ने वाला मोबाइल

Join Us icon

वीवो ने पिछले सप्ताह ही बता दिया था कि वह भारत में अपना नया मुड़ने वाला मोबाइल (Foldable Phone) लाने वाली है। वहीं आज कंपनी ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है कि Vivo X Fold 3 Pro जून को इंडिया में लॉन्च होगा। 2024 में अभी तक कोई भी फोल्डेबल फोन भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुआ है। वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो इस साल इंडिया में एंट्री लेने वाला पहला फोल्ड मोबाइल होगा।

Vivo X Fold 3 Pro इंडिया लॉन्च डेट

वीवो ने ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है कि वह आने वाली 6 जून को भारत में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने वाली है। इसी ईवेंट के मंच से ब्रांड का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 Pro इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। कंपनी वेबसाइट तथा यूट्यूब चैनल के साथ ही एक्स फोल्ड3 प्रो इंडिया लॉन्च को ब्रांड के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा।

Vivo X Fold 3 Pro प्राइस (अनुमानित)

पुख्ता तो नहीं हैं लेकिन हमारा अनुमान है कि इंडिया में वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो की कीमत अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जा सकती है। फोन के अधिकतम दो मैमोरी वेरिएंट पेश किए जा सकते हैं तथा इसकी शुरुआती कीमत 1,15,000 रुपये के करीब देखने को मिल सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि सवा लाख का वीवो फोल्डेबल कैसा रंग जमाएगा तथा Samsung और OnePlus जैसे प्रतिद्वंदियों को कैसे हराएगा।

Vivo X Fold 3 Pro स्पेसिफिकेशन्स (चाइना मॉडल)

  • 6.53 इंच एक्सटर्नल स्क्रीन
  • 8.03 इंच इंटरनल डिस्प्ले
  • स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट
  • 16जीबी रैम + 1टीबी स्टोरेज
  • 50एमपी+50एमपी+64एमपी बैक कैमरा
  • 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
  • 5,700एमएएच बैटरी
  • 100वॉट फास्ट चार्जिंग
  • 50वॉट वायरलेस चार्जिंग

प्रोसेसर : वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो स्मार्टफोन चीन में एंड्राइड 14 आधारित OriginOS 4 पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 ​चिपसेट दिया गया है। उम्मीद कर सकते हैं कि भारत में यह फोन इसी प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा।

मैमोरी : चीन में यह फोन 16GB RAM और 1TB Storage पर लॉन्च किया गया है। गौरतलब है कि भारत में Samsung Galaxy Z Fold5 फोन 12GB RAM और 1TB Storage तथा OnePlus Open 16GB RAM और 512GB Storage सपोर्ट करता है। Vivo X Fold3 Pro में वनप्लस वाली रैम और सैमसंग वाली स्टोरेज मिल सकती है।

डिस्प्ले : Vivo X Fold 3 Pro में 2480 x 2200 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.53 इंच एक्सटर्नल स्क्रीन तथा 2748 x 1172 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 8.03 इंच इंटरनल डिस्प्ले दी गई है। यह LTPO OLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 4500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के​ लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। यहां 50MP OV50H मेंन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस तथा 64MP पेरिस्कोप लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 32MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Vivo X Fold 3 Pro फोल्डेबल स्मार्टफोन में 5,700mAh बैटरी दी गई है। वहीं इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग तथा 50W वायरलेस चार्जिंग तकनीक मिलती है।

vivo X Fold 3 Pro Price
Rs. 159,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here