6,000mAh Battery और 50MP Camera के साथ यह सस्ता स्मार्टफोन सिर्फ 8199 रुपये में हुआ लॉन्च

Join Us icon

सस्ते स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर टेक ब्रांड आइटेल ने इस महीने अपना पिटारा खोला है। कंपनी ने भारत में ‘पावर सीरीज’ को पेश करते हुए तीन सस्ते मोबाइल फोन itel P55, itel P55+ और itel P55T लॉन्च किए हैं। पी55 और पी55+ की डिटेल (यहां क्लिक कर) पढ़ी जा सकती है तथा आईटेल पी55टी स्मार्टफोन के प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की ​जानकारी आगे दी गई है।

itel P55T प्राइस

आइटेल पी55टी स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है जिसमें 4GB RAM + 128GB Storage मिलती है। इस लो बजट मोबाइल फोन का प्राइस 8,199 रुपये है जिसे Astral Black और Astral Gold कलर में ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने जानकारी दी है कि कुछ दिनों बाद यह स्मार्टफोन Astral Purple कलर में भी सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

itel P55T स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.6″ HD+ 90Hz Screen
  • Unisoc T606 Octa-Core
  • 8GB RAM (4GB+4GB)
  • Android 14 GO
  • 50MP Rear Camera
  • 18W 6,000mAh Battery

स्क्रीन : आइटेल पी55टी स्मार्टफोन 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह पंच होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा मौजूद है। इसके बैक पैनल पर रिंग लाइट से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

प्रोसेसिंग : प्रोसेसिंग के लिए यह लो बजट स्मार्टफोन यूनिसोक टी606 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने में सक्षम है।

ओएस : आइटेल पी55टी स्मार्टफोन एंडरॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है। यह एंडरॉयड का ‘गो’ एडिशन है जिसके चलते फोन में ‘गूगल गो’ ऐप्स को डाउनलोड और इंस्टाल किया जा सकता है। ये ऐप्स कम रैम पर भी स्मूथ प्रोसेस करती है। ये बैटरी व इंटरनेट की खपत भी कम करती हैं।

मैमोरी : itel P55T स्मार्टफोन 4जीबी रैम पर सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में 4जीबी वचुर्अल रैम भी मिलती है जो फोन की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 8जीबी रैम की पावर प्रदान करती है। वहीं आइटेल पी55टी में 128जीबी स्टोरेज दी गई है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए आइटेल पी55टी स्मार्टफोन में 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here