64MP कैमरा, 66W चार्जिंग, 4830mAh बैटरी के साथ आया Vivo V25 Pro, जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Vivo V25 Pro 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक Dimencity 1300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।

Join Us icon

Vivo ने भारत में अपनी मिड रेंज प्रीमिमय स्मार्टफोन सीरीज Vivo V25 को भारत में लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस सीरीज का प्रो वेरिएंट Vivo V25 Pro को दमदार कैमरा और दिलकश डिजाइन के साथ पेश किया गया है। वीवो की V सीरीज के स्मार्टफोन अपने कैमरा फीचर्स और लुक के लिए यूजर्स के बीच में काफी पॉपुलर हैं। Vivo V25 Pro स्मार्टफोन भारत में मीडियाटेक के दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही फोन में पहले से बेहतर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में उतारा गया है। Vivo V25 Pro का रियर पैनल कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यहां हम आपको Vivo V25 Pro स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Vivo V25 Pro स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.56 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले (120Hz रिफ्रेश रेट)
  • मीडियाटेक Dimencity 1300 प्रोसेसर
  • 64MP+8MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा
  • 32MP फ्रंट कैमरा
  • ऑप्टिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS+EIS) फीचर
  • 4830mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग

Vivo V25 Pro स्मार्टफोन में 6.56-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। इस फोन की डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 300Hz है। वीवो के इस फोन में कर्व एज डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। वीवो का यह फोन MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर और 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

Vivo V25 Pro 5G

वीवो का यह फोन Android 12 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूजरइंटरफेस Funtouch OS पर रन करता है। वीवो इस फोन में 8GB तक की वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में Game Boost मोड, लीनियर मोटर, लेटेस्ट Bionic Cooling सिस्टम दिया गया है जो लिक्विड कूलिंग VC के साथ 3002mm के स्पेस को जल्दी ठंडा करता है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 3.5mm ऑडियो जैक और 4,830mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। Vivo V25 Pro स्मार्टफोन के रियर पैनल में कलर चेंज करने वाला AG Glass टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है, जो कि सनलाइट और UV लाइट पर कलर चेंज करता है।

vivo-v25-pro-india-launch

कैमरा की बात करें तो Vivo V25 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 8MP का पोर्टेट लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। वीवो के इस फोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वीवो के इस फोन में Night Portrait, Bokeh Flare Portrait, Real-time Extreme नाइट मोड, OIS Night Video, Bokeh नाइट वीडियो जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Vivo V25 Pro की कीमत

screenshot-2022-08-17-at-12-25-23-pm

Vivo V25 Pro स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। वीवो का यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 35,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 39,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। वीवो वी 25 प्रो स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन – प्योर ब्लैक और स्टेलिंग ब्लू में मार्केट में उतारा गया है। वीवो के इस फोन की प्री-बुकिंग भारत में आज 17 अगस्त से शुरू हो चुकी है।

vivo V25 Pro 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here