1TB प्रति सेकेंड की स्पीड पर चलेगा 6G! सिर्फ दो साल में हो जाएंगे 290 मिलियन यूजर : रिपोर्ट

Join Us icon

5G Network इंडिया में आ चुका है तथा स्ट्रांग और फास्ट बना रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि आने वाला 6G इस फास्ट इंटरनेट के लिए प्रसिद्ध हो रहे 5G से 100 गुणा ज्यादा फास्ट होगा? ज़रा सोचिए आप सिर्फ एक सेकेंड में 1TB फाइल डाउनलोड कर पाएंगे! 6G Network पर 1000000Mbps स्पीड मिलेगी! सुनने में असंभव से लगने वाले ये आकंड़ें 6जी में सच हो सकते हैं। ऐसे कई आश्चर्यजनक खुलासे करने वाली एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है जिसमें 6जी की संभावनाओं के बारे में बताया गया है।

क्या कहती है 6G रिपोर्ट

6G की क्षमता से जुड़ी नई रिपोर्ट Juniper Research द्वारा शेयर की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 6G technology मौजूदा 5जी नेटवर्क से 100 गुणा ज्यादा स्पीड प्रदान करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 6जी नेटवर्क पर 1टीबी प्रति मिनट की स्पीड से डाटा ट्रांसफर किया जा सकेगा। वहीं इस रिचर्स रिपोर्ट के डाटा में अनुमान जताया गया है कि 6जी लॉन्च के 2 सालों के भीतर ही तकरीबन 290 million लोग इस वायरलेस तकनीक से जुड़ सकते हैं।

6g internet speed 100 times faster than 5g network

रिपोर्ट के अनुसार 6G Services साल 2029 में ऑफिशियली लॉन्च की जा सकती है।​ रिपोर्ट में कहा गया है कि लोग इस नई टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी को इतनी तेजी से अपनाएंगे कि 2030 के अंत तक 290 million 6G connections ग्लोबली लाइव हो जाएंगे। साथ ही रिपोर्ट में इस बात की चेतावनी भी दी गई है कि बिना रूकावट 6जी तकनीक शुरू करने के लिए अभी से दूरसंचार कंपनियों को तैयारी शुरू कर लेनी चाहिए, क्योकि उनके सामने हाई-फ्रिक्वेंसी स्पेक्ट्रम और नेटवर्क इंटरफेरेंस सहित कई तकनीकी चुनौतियां आ सकती है।

Jio 6G की तैयारी

5G Services के विकास में रिलायंस जियो की बड़ी भागीदारी रही है। 6जी के क्षेत्र में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है। इस नई तकनीक को आने में भले ही अभी वक्त हो, लेकिन जियो अभी से ही सक्रिय नजर आ रही है। Reliance Jio ने भारत सरकार के सामने बात रखी है कि इंडिया में 6GHz band को अभी रद्द नहीं किया जाना चाहिए। जियो के मुताबिक ये mid-band spectrum भारत में 6जी (6G in India) सर्विस के लिए मददगार साबित हो सकते है।

6g internet speed 100 times faster than 5g network

याद दिला दें कि पिछले साल Reliance Jio और University of Oulu के बीच में भी बड़ी साझेदारी हुई थी। इस समझौते के तहत ये दोनों संगठन 6जी टेक्नोलॉजी की राह में संयुक्त तौर पर रिचर्स कर रहे हैं और 6G technology standardisation के लिए मिलकर आगे बढ़ रहे हैं।

इंडियन गवर्नमेंट की 6G की तैयारी

हाल ही में आयोजित हुए Bharat Telecom 2024 कार्यक्रम में दूरसंचार विभाग के सेक्रेटरी डॉक्टर नीरज मित्तल ने भारत 5जी पोर्टल (Bharat 5G Portal) की शुरूआत की है। इस पोर्टल के जरिये इंडिया में 6G Network के निर्माण और विस्तार से जुड़ी रिसर्च तथा संशोधन कार्य किए जाएंगे। इसमें सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों की टेक्नोलॉजी एजेंसियां भी अपने काम तथा प्रयोगों को इंडिया के साथ साझा करेंगी। वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी 6G Testbed Project भी इस राह पर ​तरक्की कर रहा है।

japan-finland-nokia-deal-for-6g-technology

गौरतलब है कि पिछले साल 2023 में इंडिया की पहली 6जी लैब शुरू हो चुकी है। यह प्रयोगशाला कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थापित की गई है जिसका निर्माण फिनलैंड की टेक कंपनी नोकिया द्वारा किया गया है। इस 6G Lab का उद्देश्य 6जी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड फंडामेंटल टेक्नोलॉजी तथा विकास में तेजी लाना है। माना जा रहा है कि यह 6जी प्रयोगशाला इंडिया के ग्लोबल 6जी स्टैंडर्ड्स को सपोर्ट करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here