9 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च हुआ Vivo Y36t, इसमें है 13MP Camera, 5000mAh Battery और 6GB RAM

Join Us icon

वीवो ने अपनी होम मार्केट चीन में ‘वाई’ सीरीज का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन Vivo Y36t लॉन्च किया है। यह एक 4G फोन है जो MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है। वीवो वाई36टी इंडियन मार्केट में लाया जाएगा या नहीं यह अभी पुख्ता नहीं हो पाया है लेकिन इस नए वीवो फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo Y36t स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.56″ 60हर्ट्ज़ डिस्प्ले
  • 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज
  • मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर
  • 13एमपी रियर + 5एमपी फ्रंट कैमरा
  • 15वॉट 5,000एमएएच बैटरी

स्क्रीन : Vivo Y36t स्मार्टफोन 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.56 इंच की वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह एलसीडी स्क्रीन है जो 60Hz रिफ्रेश रेट तथा 180Hz टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है।

प्रोसेसर : वीवो वाई36टी एंडरॉयड 14 आधारित OriginOS पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

मैमोरी : Vivo Y36t चीन में 6जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जिसके साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। यह मोबाइल LPDDR4X RAM + eMMC5.1 storage तकनीक पर काम करता है।

कैमरा : फोटोगाफ्री के लिए वीवो वाई36टी के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Y36t 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए यह वीवो स्मार्टफोन 5,000mAh battery सपोर्ट करता है। वहीं फोन चार्ज के लिए इस मोबाइल में 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलती है।

अन्य फीचर्स : वीवो वाई36टी 4जी फोन IP54 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखता है। सिक्योरिटी के लिए जहां मोबाइल में फेस रेक्गनेशन फीचर दिया गया है वहीं इस फोन में 150% लाउड वॉल्यूम मोड भी मौजूद है।

Vivo Y36t प्राइस

वीवो ने अपने नए फोन को ​चाइना में सिंगल वेरिएंट में ही पेश किया है। इसमें 6GB RAM + 128GB Storage दी गई है जिसकी कीमत 799 yuan है। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 9,350 रुपये के करीब है। फिलहाल फोन के इंडिया लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here