iPhone 14 में बनानी थी Instagram reels, पैसे के लिए बेच दिया 8 महीने का बच्चा!

Join Us icon
Highlights

  • कपल को Instagram reels बनाने का शौक था।
  • रील्स वीडियो बनाने के लिए चाहिए था नया आईफोन।
  • बच्चे को बेचकर इन्हें 2 लाख रुपये प्राप्त हुए।
  • पैसे लेकर ये वीडियो बनाने हनीमून पर चले गए।

Social Media की लत आम आदमी के दिल और दिमाग पर किस कदर हावी हो सकती है, इसके बेहद ही संगीन मामला पश्चिम बंगाल से सामने आया है। Reels बनाने के शौकिन एक दंपत्ति ने नया iPhone 14 खरीदने के लिए अपने 8 महीने के शिशु को बेच डाला है। इस माता-पिता को इंटरनेट पर फेसम होने की इतनी जिद्द थी कि अपना बच्चा बेचने के तुरंत बाद ये समुद्र किनारे (Digha Beach) जाकर वीडियोज़ भी बनाने लगे।

आईफोन के लिए बेचा बच्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के ​जरिये मिली जानकारी के अनुसार यह मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना की है, जहां पानीहाटी के गांधीनगर इलाके में रह रहे मॉं-बाप ने अपने बच्चे को बेचा है। यह मुद्दा 24 जुलाई को सामने आया है। आरोपी दंपत्ति की पहचान जयदेव घोष और साथी के रूप में हुई है जिन्होंने 2 लाख रुपये के लिए अपने 8 महीने के बच्चे को बेच था। खबर लिखे जाने तक बच्चे को रेस्क्यू कर लिया गया है तथा साथ ही प्रियंका घोष की जिस ​महिला को वह बच्चा बेचा गया था उसे भी गिरफ़्त में ले लिया गया है।

यह है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कपल को इंस्टाग्राम रील्स बनाने का शौक था तथा इसके लिए वो अलग-अलग जगह घूमते रहते थे। इनके पास एक 7 साल की बेटी थी तथा एक 8 महीने का बेटा था। खबर की मानें तो इस दं​पत्ति को अच्छी क्वॉलिटी वाली रील्स वीडियो (Instagram reels) बनाकर इंस्टाग्राम पर डालनी तथा उसके लिए कोई बेहतर कैमरा वाला मोबाइल फोन खरीदना था।

अपनी इसी सनक को पूरा करने के लिए इन्होंने 8 महीने के शिशु को 2 लाख रुपये में बेच दिया। इस पैसे को लेकर ये लोग दीघा बीच पर हनीमून मनाने के लिए चले गए तथा साथ ही एक नया मोबाइल फोन भी खरीद लिया। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है​ कि इस कपल ने बच्चा बेचकर iPhone 14 खरीदा।

8 महीने का बच्चा बेचने की बात इन दोनों ने गुप्त ही रखी तथा परिवार वालों और पड़ोसियों के पूछने पर कह दिया कि बेटे को उसके मामा के घर भेज दिया है। बाद में जब पड़ोसियों को इनके रहन-सहन व बर्ताव में अंतर दिखने लगा तो पुलिस में इस बात की शिकायत की गई। पुलिस की तहकीकात के बाद सच्चाई सामने आई। जिस-जिस ने इस बात के बारे में सुना है, वह हैरान है कि सोशल मीडिया की लत इंसान को इस हद तक भी गिरा सकती है!

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here