5,000mAh Battery और 8GB Extended RAM के साथ लॉन्च हुआ यह सस्ता स्मार्टफोन, सिर्फ 6299 रुपये है प्राइस

Join Us icon

सस्ते स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर टेक ब्रांड आइटेल ने आज भारत में अपना नया मोबाइल फोन itel A70 लॉन्च कर दिया है। इस लो बजट स्मार्टफोन में 8GB Extended RAM, 8MP Selfie Camera और 5,000mAh Battery की ताकत मिलती है। आइटेल ए70 प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

itel A70 प्राइस

आइटेल ए70 स्मार्टफोन भारत में 4जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो तीन स्टोरेज ऑप्शन्स में बिकेगा। इसके 4GB + 64GB वेरिएंट का प्राइस 6,299 रुपये है। इसी तरह 4GB + 128GB वेरिएंट का रेट 6,799 रुपये तथा 4GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपये है। itel A70 5 जनवरी से अमेजन इंडिया पर Field Green, Azure Blue, Brilliant Gold और Starlish Black कलर में सेल के ​लिए उपलब्ध हो जाएगा।

itel A70 स्पेसिफिकेशन्स

  • 8GB Memory Fusion
  • Unisoc T603
  • Android 13 (Go)
  • 6.6″ HD+ Display
  • 13MP Rear Camera
  • 8MP Selfie Camera
  • 5,000mAh Battery

स्क्रीन : आइटेल ए70 स्मार्टफोन 720 × 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट तथा 500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में यूनिसोक टी603 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल पावरवीआर जीइ8322 जीपीयू सपोर्ट करता है।

ओएस : itel A70 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ‘गो’ एडिशन पर लॉन्च हुआ है जो आइटेल ओएस 13 के साथ मिलकर काम करता है। एंड्रॉयड गो होने के चलते इसमें गूगल ऐप्स को चलाया जा सकता है जो कम डाटा और कम बैटरी यूज़ करती हैं।

स्टोरेज : यह आइटेल स्मार्टफोन मैमोरी फ्यूजन तकनीक से लैस है जो इसे 8जीबी वचुर्अल रैम की ताकत प्रदान करता है। यह तकनीक 4जीबी फिजिकल रैम को 12जीबी तक बढ़ा देती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी एआई लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए itel A70 में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो इसे तगड़ा बैकअप प्रदान करती है।

अन्य : इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है। यह मोबाइल 3.5mm हेडफोन जैक तथा USB Type-C चार्जिंग पोर्ट सपोर्ट करता है। बताते चलें कि आइटेल ए70 की थिकनेस सिर्फ 8.6एमएम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here