Vivo X Fold 3 Pro जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, बीआईएस वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Join Us icon
Highlights

  • वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो मॉडल नंबर V2330 के साथ सामने आया है।
  • इसके चीन वाले मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगा है।
  • यह भारत में भी इसी चिपसेट के साथ पेश होने की उम्मीद है।

वीवो ने मार्च के महीने में अपने दो मुड़ने वाले स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro को होम मार्केट चीन में एंट्री दी थी। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि यह फोल्डेबल फोन भारत सहित ग्लोबल मार्केट में आ सकते हैं। दरअसल यह खबर इसलिए सामने आई है क्योंकि प्रो मॉडल को इंडिया की बीआईएस वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। जिससे इसके लॉन्च की संभावना बढ़ गई है। आइए, आगे आपको ताजा लिस्टिंग और स्पेसिफिकेशन विस्तार से बताते हैं।

Vivo X Fold 3 Pro बीआईएस लिस्टिंग

  • वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो को आधिकारिक तौर पर बीआईएस सर्टिफिकेशन पर जगह मिल गई है।
  • भारत में किसी भी फोन या इलेक्ट्रॉनिक लॉन्चिंग के लिए BIS सर्टिफिकेशन अनिवार्य है और Vivo X Fold 3 Pro मॉडल नंबर V2330 के साथ सामने आया है।
  • बीआईएस के अलावा वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो को इंडोनेशिया के टीकेडीएन और टेलीकॉम प्लेटफॉर्म पर भी देखा गया था।
  • इन प्लेटफार्म पर नया वीवो फोल्डेबल फोन आने से संकेत मिलता है कि यह भारत, इंडोनेशिया और अन्य बाजार में जल्द पेश हो सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro के स्पेसिफिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में 2480×2200 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 8.03 इंच का इनर फोल्डिंग डिस्प्ले है। इसमें 6.53 इंच की आउटर स्क्रीन दी गई है। दोनों एमोलेड LTPO, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500निट्स ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और HDR10+ तकनीक से लैस है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट की पेशकश है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो जीपीयू मौजूद है।
  • स्टोरेज: डाटा सेव करने के लिए 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS4.0 स्टोरेज मिल जाता है।
  • कैमरा: वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में OIS के साथ 50MP अल्ट्रा सेंसिंग प्राइमरी कैमरा, 64MP 3x टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है। इसमें V3 इमेजिंग चिप भी दी गई है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • बैटरी: नए फोल्डेबल में 100W फ्लैश चार्जिंग और 50W वायरलेस फ्लैश चार्जिंग के साथ 5,700mAh की बैटरी दी गई है।
  • ओएस: Vivo X Fold 3 Pro फोन एंड्रॉइड 14 आधारित ओरिजिनओएस 4 पर काम करता है।


vivo X Fold 3 Pro Price
Rs. 159,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here