32 इंच का Smart TV सिर्फ 7999 रुपये में! इन बैंक कार्ड पर तो मिल जाएगा और भी सस्ता

Join Us icon

32-इंच का सस्ता स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो इन दिनों Kodak कंपनी ब्रांडेड Smart LED TV बेहद ही कम रेट पर बिक रहा है। इस 32 इंच स्मार्ट टीवी को सिर्फ 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह टीवी का ​वास्तविक सेलिंग प्राइस है और इसके लिए किसी बैंक क्रेडिट कार्ड या डिस्काउंट कूपन की भी जरूरत नहीं है। यानी कोई भी व्यक्ति 8 हजार से कम में 32 इंच का स्मार्ट टीवी खरीद सकता है। सस्ता Smart TV कहां से खरीदें? यह जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

सस्ता स्मार्ट टीवी अमेजन पर बिक रहा है। शॉपिंग साइट 32SE5001BL मॉडल नंबर वाले 32-इंच HD Ready Smart LED TV को सिर्फ 7,999 रुपये में बेच रही है। यह Kodak Special Edition Series का टीवी है। वहीं अगर कोई ग्राहक BOB, RBL, IDFC, HDFC और Axis Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करता है तो उसे 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जाएगा। यानी कस्टमर्स को 799 रुपये की अतिरिक्त छूट प्राप्त होगी।

7999 रुपये में बिक रहे स्मार्ट टीवी 799 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलने के बाद इसका इफेक्टिव प्राइस सिर्फ 7,200 रुपये (7999-799) हो जाएगा। यह बेनिफिट उपरोक्त बैंक्स के क्रेडिट कार्ड्स पर ही मिलेगा। गौरतलब है कि यह 8 हजार से सस्ता स्मार्ट टीवी Great Indian Festival सेल में बिक रहा है जिसका प्राइस बढ़ाया भी जा सकता है। 32-इंच टीवी खरीदने या इसपर मिल रही ​डील की डिटेल्स जानने के लिए (यहां क्लिक) करें।

फीचर्स की बात करें तो यह कोडेक स्मार्ट टीवी Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें MLogic क्वॉड-कोर प्रोसेसर और Mali G31 GPU दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी में 512MB RAM दी गई है तथा ऐप्स को डाउनलोड व इंस्टाल करने के लिए 4GB ROM मिलती है।

इस Kodak के सस्ते Smart TV में 32-इंच की एचडी रेडी स्क्रीन दी गई है जो 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है। इसपर 60Hz रिफ्रेश रेट, 400nits ब्राइटनेस और 178 डिग्री एफओवी मिलता है। टीवी स्क्रीन पर ड्यूरेबल A+ Grade DLED पैनल पर इस्तेमाल किया गया है। यह अल्ट्रा ब्राइट स्क्रीन है जिसपर फ्लॉलेस पिक्चर क्वालिटी मिलती है।

मजेदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए यह 31 इंच Smart TV 30वॉट के स्पीकर्स सपोर्ट करता है और इसमें ​विभिन्न साउंड मोड भी मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टटीवी में 3 HDMI पोर्ट के साथ 2 USB पोर्ट दिए गए हैं जिनसे सेटटॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल और पेन ड्राइव जोड़े जा सकते हैं। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी लगाया गया है।

ओटीटी ऐप्स की बात करें तो इस 32 इंच वाले सस्ते स्मार्ट टीवी में SonyLiv, Prime Video, YouTube और Zee5 को प्री-इंस्टाल रखा गया है। यानी इन्हें डायरेक्ट चलाया जा सकता है। यह 8 हजार से कम का स्मार्ट टीवी In-Built WiFi सपोर्ट करता है। इसमें Miracast भी मौजूद है जिसके चलते अपने मोबाइल को वायरलेस तरीके टीवी से कने​क्ट किया जा सकता है और फोन का कंटेंट टीवी की बड़ी स्क्रीन पर देखा जा सकता है।

लगे हाथ बता दें कि जुलाई महीने में इसी कंपनी ने Kodak Special Edition QLED TV सीरीज को पेश किया था जिसमें 24-इंच, 32-इंच और 40-इंच स्क्रीन वाले मॉडल्स लाए गए थे। इन तीनों स्क्रीन मॉडल का रेट क्रमश: 6,399 रुपये, 8,499 रुपये और 13,499 रुपये है। इन्हें शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। ये तीनों टीवी Linux OS पर लाए गए हैं और क्वाड-कोर A35 प्रोसेसर पर काम करते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here