Airtel ने लॉन्च किए नए प्लान्स, आसमान में भी मिलेगा सुपर फास्ट इंटरनेट

Join Us icon

अगर आप जल्द ही किसी हवाई यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो Bharti Airtel ने आपके लिए कुछ नए प्लान्स पेश किए हैं। इन प्लान्स की मदद से एयरटेल के यूजर्स हवाई जहाज में यात्रा करने के दौरान भी एयरटेल नेटवर्क का इस्तेमाल कर पाएंगे। एयरटेल के इन-फ्लाइट रोमिंग प्लान्स की कीमत 195 रुपये से शुरू होती है। आइए हम आपको इन सभी प्लान्स के बारे में बताते हैं।

आसमान में भी मिलेगा नेटवर्क

बता दें कि एयरटेल ने अपने इस प्लान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यूजर्स एयरटेल के इन इन-फ्लाइट्स रोमिंग प्लान्स के जरिए जमीन से हजारों फीट की ऊंचाइयों पर जाने के बाद भी हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे।

प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए प्लान्स

कंपनी ने कुल तीन नए इन-फ्लाइट रोमिंग प्लान्स पेश किए हैं, जिसमें 195 रुपये, 295 रुपये और 595 वाले प्लान हैं।

  1. इस प्लान की कीमत 195 रुपये है। इस प्लान में 24 घंटे की वैधता के साथ 250MB डाटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल, और 100 आउटगोइंग SMS का लाभ मिलता है।
  2. इस प्लान की कीमत 295 रुपये का है और इसमें 24 घंटे की वैधता के साथ 500MB डाटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल, और 100 आउटगोइंग SMS का लाभ मिलता है।
  3. इस प्लान की कीमत 595 रुपये है और इसमें 24 घंटे की वैधता के साथ 1GB डाटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल, और 100 आउटगोइंग SMS का लाभ मिलता है।

नोट: एक बार फिर आपको बता दें कि एयरटेल ने पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ग्राहकों के लिए एक-जैसी कीमत और बेनिफिट्स वाले प्लान्स लॉन्च किए हैं।

इन रिचार्ज पर फ्री मिलेंगे इन-फ्लाइट्स रोमिंग प्लान्स के लाभ

गौरतलब है कि प्रीपेड ग्राहक अगर 2997 रुपये वाला प्लान, और पोस्टपेड ग्राहक अगर 3999 रुपये या इससे ऊपर वाले प्लान्स का रिचार्ज कराएंगे तो उन्हें ऑटोमैटिकली इन-फ्लाइट्स रोमिंग प्लान्स के सभी फायदे बिना किसी एडिशनल प्राइस के मिलेंगे।

एरोमोबाइल के साथ की एयरटेल ने पार्टनरशिप

बता दें कि एयरटेल ने अपने ग्राहकों को यह सुविधा मुहैया कराने के लिए एरोमोबाइल के साथ पार्टनरशिप की है ताकि वो अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय सेक्टर्स के 19 फ्लाइंग एयरलाइंस में बेस्ट कनेक्टिविटी प्रदान करें।

मिलेगा रियल टाइम कस्टमर केयर सपोर्ट

कंपनी ने अपने ग्राहकों की हर समस्या का हर समय समधान करने के लिए 24*7 कॉन्टैक्ट सेंटर की भी व्यवस्था की है। कंपनी ने एक खास व्हाट्सएप नंबर – 99100-99100 भी जारी किया है, जिसके जरिए ग्राहक कॉल करके रियल टाइम कस्टमर केयर सपोर्ट पा सकेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here