IPL लवर्स की हुई मौज! Airtel ने पेश किए सस्ते और स्पेशल प्लान

Join Us icon

22 मार्च से IPL 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस मौके पर Airtel ने अपने ग्राहकों को स्पेशल ऑफर दिया है। एयरटेल ने क्रिकेट लवर्स के लिए IPL Bonanza offers प्लान पेश किया है, जिसका लाभ आईपीएल मैच देखने वाले ग्राहकों को होगा। वैसे तो जियोसिनेमा पर आईपीएल के सभी मैच फ्री हैं। लेकिन, Airtel की ओर से एक शानदार और सस्ता डाटा प्लान पेश किया गया है, जिससे बिना किसी रुकावट मैच देखे जा सकेंगे। आइए आगे आपको प्लान के बारे में पूरी डिटेल देते हैं।

Airtel ने लॉन्च किए ये प्लान

Airtel ने अपने यूजर्स के लिए 39 रुपये, 49 रुपये और 79 रुपये के तीन सस्ते प्लान्स को पेश किया है। यह प्लान खास तौर पर क्रिकेट फैन्स के लिए ही लाए गए हैं, जिनमें अनलिमिटेड डाटा और काफी कुछ मिल रहा है।

  • 39 रुपये वाला प्लान: इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा का लाभ मिलेगा। जिसकी वैलिडिटी एक दिन की होगी। ध्यान रखें जिस दिन ये रिचार्ज करेंगे उसी दिन रात 12 बजे तक यह वैलिड रहेगा।
  • 49 रुपये वाला प्लान: इसमें भी यूजर्स को अनिमिटेड डाटा मिलेगा। इसकी वैधता भी 1 दिन की होगी, इसमें यूजर्स को Wynk प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 30 दिनों के लिए दिया जा रहा है।
  • 79 रुपये वाला प्लान: ये भी क्रिकेट फैन्स के लिए एक खास प्लान है। इसमें यूजर्स को दो दिन की वैलिडिटी मिलेगी। Airtel के इन बूस्टर प्लान्स के साथ TATA IPL 2024 का लुत्फ उठाया जा सकता है।

एयरटेल डीटीएच ग्राहकों के लिए के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, एयरटेल डिजिटल टीवी ने मौजूदा आईपीएल 2024 सीज़न के लिए स्टारस्पोर्ट्स के साथ साझेदारी की है। इन साझेदारियों के कारण, एयरटेल डिजिटल टीवी स्टार स्पोर्ट्स की अत्याधुनिक 4K सेवा प्रदान करने में सक्षम होगा, जिससे क्रिकेट प्रशंसकों को और भी अधिक मनोरंजक आईपीएल सीजन मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here