Realme की बड़ी घोषणा, कंपनी के 15000 रुपये से उपर वाले सभी रियलमी फोंस में होगा 5G सपोर्ट

रियलमी इंडिया के सीईओ ने कहा है कि ,"मैं सभी रियलमी फैंस से वायदा करता हूं कि, जो भी रियलमी प्रोडक्ट 15,000 रुपये से अधिक प्राइस पर लॉन्च किए जाएंगे वह सभी 5जी सपोर्टेड होंगे।"

Join Us icon
Realme Mobile phone android 13 update roadmap complete list

Realme ने पिछले दिनों जब यह घोषणा की थी कि कंपनी इंडियन मार्केट का Most Affordable 5G SmartPhone लेकर आएगी जिसकी कीमत $100 यानी 7,000 रुपये के करीब होगी, तब से ही सिर्फ भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया के टेक जगत की निगाहें इसपर टिकी हुई है। वहीं आज फिर से रियलमी इंडिया के सीईओ ने 5जी के क्षेत्र में बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि Realme कंपनी भारतीय बाजार में अपना जो भी स्मार्टफोन 15,000 रुपये से अधिक के बजट में लॉन्च करेगी वह रियलमी फोन 5जी सपोर्ट के साथ आएगा तथा 5G Network और 5G Internet पर काम करेगा।

15,000 रुपये वाले सभी फोन होंगे 5G

रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने अपने आधिकारिक ट्वीट हैंडल के जरिये यह बड़ी अनाउंसमेंट की है। माधव ने कहा है कि ,’मैं सभी रियलमी फैंस से वायदा करता हूं कि, जो भी रियलमी प्रोडक्ट 15,000 रुपये से अधिक प्राइस पर लॉन्च किए जाएंगे वह सभी 5जी सपोर्टेड होंगे।’ माधव की यह घोषणा इंडियन स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए बड़ी खबर तो है तथा साथ ही Xiaomi, Samsung समेत OPPO और VIVO जैसे प्रतिद्वंदी ब्रांड्स के लिए भी बड़ी चुनौती है।

5g in india 5gi technology what is difference
5G vs 5Gi

narzo series में होगी 5जी की ताकत

Realme की ओर से लो बजट में लाए जाने वाले 5जी फोन अधिकांश कंपनी की ‘नारज़ो’ सीरीज़ में जोड़े जाएंगे। जैसा कि विदित है रियलमी नारज़ो सीरीज़ लोवर मिडबजट यानी 15,000 रुपये की रेंज में ही उतारी जाती है। ऐसे में कंपनी के सस्ते 5जी फोंस भी इसी सीरीज़ का हिस्सा बनेंगे। हो सकता है कि रियलमी अपनी नारज़ो सीरीज़ के ‘Pro’ मॉडल्स को 5G सपोर्ट के साथ लाए और उसी फोन का बेस मॉडल एक 4G SmartPhone हो। बहरहाल रियलमी के 15,000 रुपये के बजट वाले 5जी फोन की शुरूआत आने वाले कुछ ही दिनों में देखने को मिल जाएगी।

5G की तैयारी पूरी

कंपनी के 90 प्रतिशत संसाधन सिर्फ 5G device पर करेंगे। बीते दिनों एक इंटरव्यू माधव सेठ ने बताया था कि रियलमी का टारगेट अब सबसे ज्यादा 5जी के क्षेत्र पर ही रहेगा। माधव के अनुसार Realme का टारगेट इंडियन मार्केट में 5जी लीडर बनने का है और इस टारगेट के साथ कंपनी ने अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) संसाधनों के 90 प्रतिशत हिस्से को 5G devices के विकास में लगा दिया है। वहीं रियलमी अभी से ही देश में मौजूद सप्लाई चेन पार्टनर्स के साथ संपर्क में है और खासतौर पर चिपसेट बनाने वाली कंपनी को कॉन्टेक्ट बनाए हुए है ताकि अफॉर्डेबल 5जी फोन में लेटेस्ट 5G processors का यूज़ किया जा सके।

all-new-realme-phones-above-rs-15000-will-be-5g-only-in-india

इंडिया का सबसे सस्ता 5G Phone

Realme के budget 5G smartphone की बात करें तो इस मोबाइल फोन को कंपनी द्वारा ‘C Series’ में लाया जा सकता है। यह Realme 5G smartphone इंडियन मार्केट का Most Affordable 5G SmartPhone होगा जिसकी कीमत $100 यानी 7,000 रुपये के करीब होगी। यह Cheap 5G smartphone दिवाली के आसपास भारतीय बाजार में उतारा जाएगा जोे अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरूआत में बाजार में एंट्री ले सकता है। रियलमी कंपनी दिवाली पर 60 लाख स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

realme GT 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here