Android 15 की कर लो तैयारी, डेवलपर प्रीव्यू हो चुका है लॉन्च, इस बार बहुत कुछ होगा नया और खास

Join Us icon

Google ने एंड्रॉयड 15 डेवलेपर प्रिव्यू जारी कर दिया है। हर बार अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को और अधिक सिक्योर व एडवांस करने वाली गूगल ने नए एंड्रॉयड ओएस में भी सिक्योरिटी के लिहाज से बड़े बदलाव किए हैं। हालिया रिलीज Android 15 Developer Preview 1 में पहले के मुकाबले अधिक प्राइवेसी मिलेगी तथा इसमें एडवांस AI, GPU और Camera के मामले में भी बड़ी अपग्रेड शामिल की गई है।

Android 15 की हुई शुरुआत

गूगल हर साल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्ज़न लेकर आती है। Android 14 इस वक्त मार्केट में मौजूद सबसे नया एंड्रॉयड ओएस है। अभी भी बहुत से स्मार्टफोंस इस ओएस से वंचित है तथा ब्रांड्स अपने फोंस को एंड्रॉयड 14 से लैस कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गूगल ने एंड्रॉयड 15 डेवलेपर प्रिव्यू 1 जारी कर दिया है। यह अपकमिंग Android 15 की पहली स्टेज है जहां नए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को टेस्ट किया जाता है।

Android 15 में मिल सकते हैं ये फीचर्स

  • नए एंड्रॉयड वर्जन में तीन तरीकों से यूजर्स का सेंसिटिव डाटा ज्यादा सुरक्षित रखा जाएगा।
  • गूगल की ओर से बेहतर प्राइवेसी व सिक्योरिटी दी जाएगी।
  • अपकमिंग ओएस में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से जुड़े नोटिफिकेशंस ज्यादा सिक्योर होंगे।
  • मालिशियस ऐप या मालवेयर के जरिए डाटा चोरी या ऐक्सेस को रोकने के लिए एक्स्ट्रा लेयर दी जाएगी।
  • बताया जा रहा है कि एंड्रॉयड 15 में यूजर्स को नया इंटरफेस देखने को मिल सकता है।
  • Android 15 के साथ कैमरा प्रीव्यू अधिक ब्राइटनेस के साथ दिखेगा
  • नए ओएस में वर्चुअल MIDI 2.0 भी मुहैया कराया जा सकता है।
  • एंड्रॉयड 15 में गूगल का नया प्राइवेसी सिस्टम Privacy Sandbox भी दिया जा सकता है।
  • अपकमिंग एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में Health Connect App सपोर्ट भी शामिल किया जा सकता है।
  • हेल्थ कनेक्ट के जिरिये फिटनेस के साथ-साथ न्यूट्रिशन को भी ट्रैक किया जा सकेगा।
  • Android 15 के साथ APIs यानी नए एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस का भी सपोर्ट दिया जा सकता है।
  • यह फीचर फाइल शेयरिंग के दौरान यूजर्स के स्मार्टफोन को Malware से सेफ रखेगा।
  • Screen Recording भी पहले से एडवांस होगी। नए वर्ज़न में पूरी डिस्प्ले की जगह सिर्फ एक ऐप या विंडो को ही रिकॉर्ड किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here