Apple iPhone SE 4 का डिजाइन और कैमरा डिटेल आई सामने, जानें क्या मिल सकता है खास

Join Us icon
Highlights

  • iPhone SE 4 2024 के आखिर में आ सकता है।
  • इसमें डायनेमिक आइलैंड फीचर मिलने की उम्मीद है।
  • यह सिंगल कैमरा और LED फ्लैश के साथ देखा गया है।

एप्पल की SE सीरीज को मिड बजट रेंज में यूजर्स ने काफी पसंद किया है, लेकिन लंबे समय से इस श्रृंखला के डिवाइस बाजार में देखने को नहीं मिले हैं। वहीं, अब नए मॉडल Apple iPhone SE 4 को लेकर अपडेट सामने आया है। जिसमें फोन की इमेज और प्रमुख फीचर्स देखे गए हैं। आइए, आगे आपको मोबाइल से जुड़ी तमाम बातें विस्तार से जानते हैं।

Apple iPhone SE 4 लीक डिटेल्स

  • नया लीक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टिपस्टर @MajinBuOfficial से आया है।
  • टिपस्टर ने नए iPhone SE4 का डिजाइन रेंडर भी पोस्ट किया है। इसमें फोन अलग लुक में नजर आ रहा है।
  • आप नीचे दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं iPhone SE 4 में बाजार में मौजूद मॉडल जैसा ही डिजाइन दिख रहा है हालांकि इसका साइज थोड़ा छोटा है।
  • टिपस्टर ने यह भी लिखा है कि नए iPhone SE का डायमेंशन पुराने iPhone X के समान होगा।
  • फोन में डायनेमिक आइलैंड भी नजर आ रहा है, जो इसे पहले से अलग बनाता है।
  • डिवाइस के बैक पैनल पर सिंगल कैमरा और LED फ्लैश भी देखा गया है।

iPhone SE 4 लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

एप्पल की कम बजट वाली SE सीरीज को लेकर ब्रांड ने अभी कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन अब तक आए लीक के अनुसार डिवाइस साल 2024 के आखिर में या फिर अगले साल 2025 में लॉन्च हो सकता है। वहीं, आगे देखना होगा की ब्रांड की ओर से कब कोई अपडेट सामने आता है।

iPhone SE 4 के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • iPhone SE 4 में नए iPhones की तरह फ्लैट किनारों के साथ डिस्प्ले डिजाइन हो सकता है। कथित तौर पर ऐप्पल ने टच आईडी डिवीजन को बंद कर दिया है और इसलिए नया एसई फेस आईडी को स्पोर्ट कर सकता है।
  • फोन में 6.1 इंच और OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें डायनेमिक आइलैंड सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
  • फोन के सिंगल रियर कैमरा में 48MP सेंसर लगाया जा सकता है।
  • डिवाइस में परफॉरमेंस के लिए पावरफुल A17 चिपसेट मिलने की बात सामने आई है।
  • बैटरी के मामले में यह फोन 3279एमएएच की बैटरी सपोर्ट कर सकता है।
  • फोन को चार्ज करने के लिए इसमें एक यूएसबी-सी पोर्ट हो सकता है। इसके अलावा एक एक्शन बटन भी दिया जा सकता है।


Apple iPhone SE 2022 (iPhone SE 3) Price
Rs. 30,730
Go To Store
See All Prices

See All Competitors

Apple iPhone SE 2022 (iPhone SE 3) Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here