ASUS Zenfone 10 स्मार्टफोन 29 जून को Snapdragon 8 Gen2 प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

ASUS Zenfone 10 स्मार्टफोन कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन जो Zenfone 9 को रिप्लेस करेगा

Join Us icon
Asus Zenphone 10
Highlights

  • इसमें मिलेगा साइड पंच होल कट आउट
  • ASUS Zenfone 10 में होगा 5.9-इंच का डिसप्ले
  • शेक-फ्री वीडियो के लिए मिलेगा 6-एक्सिस गिंबल स्टेबलाइजेशन 2.0

ASUS Zenfone 10 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट से कंपनी ने पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। इसी के साथ कंपनी की वेबसाइट पर इस अपकमिंग फोन का लैंडिंग पेज भी लाइव हो चुका है। इस पेज में फोन के चिपसेट, डिस्प्ले और फोन के बारे में काफी जानकारी भी मिलती है। लैंडिंग पेज में फोन के रेंडर्स से पता चलता है कि ASUS Zenfone 10 में सेल्फी कैमरा के लिए साइड पंच होल कट आउट और बैक पैनल में हाई-ग्रिप टैक्चर दिया जाएगा।

ASUS Zenfone 10 लॉन्च डेट

ASUS Zenfone 10 स्मार्टफोन ताइवान में 29 जून को लॉन्च किया जाएगा। फोन का लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 6:30 PM बजे शुरू होगा। हालांकि फिलहाल इंडिया में लॉन्च डेट को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि कुछ हफ्तों में ही इसे लॉन्च किया जा सकता है।

ASUS Zenfone 10 डिजाइन

  • ASUS Zenfone 10 स्मार्टफोन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में पंच होल कटआउट दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में नैरो बैजल दिया जाएगा।इसके साथ ही फोन के साइड में फ्लैट ऐज दिया जाएगा।
  • इस फोन के दाएं ओर कंपनी ने पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिया गया है।
  • आसुस के इस फोन के रियर पैनल का डिजाइन फिलहाल सामने नहीं आया है। संभव है कि फोन में दो बड़े कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं।

ASUS Zenfone 10 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • आसुस के अपकमिंग फोन के टीजर इमेज से इसके बारे में काफी जानकारी मिलती हैं। इसमें फोन के बारे कुछ हार्डवेयर, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानकारी मिलती है।
  • इस फोन के लैंडिंग पेज से पता चलता है कि Zenfone 10 कॉम्पैक्ट साइज का होगा, जिसमें 5.9 इंच का डिसप्ले होगा। इस फोन को कंपनी ‘All on Hand’ टैगलाइन के साथ परमोट कर रही है।
  • यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। हालांकि फोन की चार्जिंग स्पीड क्या होगी इसके बारे में फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है।ASUS ने कंफर्म किया है कि Zenfone 10 स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 SoC के साथ लॉन्च किया जाएगा।
  • फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में 6-एक्सिस गिंबल स्टेबलाइजेशन 2.0 दिया जाएगा, जो शेक-फ्री वीडियो रिकॉर्डिंग दिया जाएगा।
  • आसुस के अपकमिंग फोन के बारे में फिलहाल अब तक इतनी ही जानकारी उपलब्ध है। उम्मीद है कि यह फोन Android 13 OS, IP रेटिंग और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ लॉन्च हो सकता है।
  • आसुस ने फिलहाल इस फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर कुछ भी जानकारी शेयर नहीं की है।

ASUS Zenfone 10 कीमत (संभावित)

ASUS Zenfone 10 स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बताया जा रहा है कि यह 749 डॉलर (करीब 61,900 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here