Barbie Flip Phone के साथ HMD ने की नई शुरुआत, अनाउंस किया अनूठा और स्टालिश फीचर फोन

Join Us icon
प्रतीकात्मक छवि : HMD

Nokia Mobile Phones बनाने वाली टेक कंपनी HMD Global ने बीते दिनों ही अनाउंस कर दिया था कि अब वह अपनी खुद की ब्रांडिंग वाले मोबाइल्स लेकर आएगी। इस घोषणा के बाद से ही सुगबुगाहट थी कि आखिर एचएमडी इसबार क्या नया करने वाली है। इस इंतजार को खत्म करते हुए आज कंपनी ने स्मार्टफोंस पर से पर्दा उठा दिया है। मुड़ने वाले मोबाइल HMD Barbie Flip Phone लॉन्च कर दिया गया है इस फीचर फोन की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स आप आगे देख सकते हैं।

HMD Feature Phone

एचएमडी ने ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है कि वह नया Feature Phone बना रही है जिसे Barbie Flip Phone नाम के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। कंपनी की ओर से फिलहाल तय लॉन्च डेट तो नहीं बताई गई है लेकिन यह जरूरी साफ कर दिया गया है कि एचएमडी बार्बी फ्लिप फोन ‘समर 2024’ यानी मार्च महीने या उसके बाद बाजार में उतार दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस खास फोन के लिए कंपनी ने Mattel और Barbie ब्रांड के साथ साझेदारी की है।

Barbie Flip Phone

कंपनी की ओर से अभी HMD Barbie Flip Phone के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कंपनी ने फोन अनाउंस करने के साथ ही बता दिया है कि यह एक retro feature phone होगा, यानी कि इस मोबाइल में पुराने जमाने वाले फ्लिप फोंस की झलक देखने को मिल सकती है। वहीं इस फोन के जरिये कंपनी उन मोबाइल यूजर्स को टारगेट करेगी जो इंटरनेट तथा सोशल मीडिया से सीमित दूरी बनाकर रखना चाहते हैं।

कंपनी का कहना है कि बार्बी फीचर फोन उन लोगों के लिए बनाया गया है जो खुद को ‘screenagers’ मानते हैं। यानी ऐसे मोबाइल यूजर जो खुद की मैंटल हेल्थ के लिए फोन का अधिक इस्तेमाल करने से बचते हैं। फोन के फीचर्स की बात करें तो एचएमडी फीचर फोन में हमें बटन वाला T9 Keypad देखने को मिलेगा। वहीं हमारा अनुमान है कि यह मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन के साथ भी मार्केट में लाया जा सकता है जिसमें 5G नेटवर्क भी चलेगा।

बहरहाल फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स तथा अन्य डिटेल्स सामने आने पर खबर को अपडेट कर दिया जाएगा। HMD की आधिकारिक प्रैस विज्ञप्ति यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here