Samsung के ये सस्ते Keypad Mobile हो रहे हैं बंद, स्टॉक खत्म होने से पहले कर लें परचेज फिर नहीं मिलेगा मौका!

जिन मोबाइल यूजर्स को फोन में इंटरनेट चलाने की जरूरत नहीं होती है तथा फोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉल मिलाने और रिसीव करने के लिए ही करते हैं। उनके लिए ये कीपैड वाले बेसिक मोबाइल फोन बेस्ट ऑप्शन हैं।

Join Us icon
Basic Mobile Phones Samsung keypad feature phone

Samsung को लेकर पिछले हफ्ते ही यह खबर सामने आई थी कि कंपनी इंडिया से अपने सस्ते Keypad Mobile और Feature Phones को बंद करने की तैयारी कर रही है। साल 2022 के अंत तक कंपनी अपने Basic Mobile Phones का प्रोडक्शन बंद कर देगी और उसके बाद कंपनी कोई भी नया कीपैड फोन नहीं बनाएगी। इस सेग्मेंट में Samsung Metro और Samsung Guru कंपनी के हिट डिवाईस हैं जिन्हें खूब खरीदा जाता है। बेहद ही कम प्राइस पर ये मोबाइल फोन बेहतरीन क्वॉलिटी प्रदान करते हैं। लेकिन कुछ ही महीनों बाद इन फोंस के नए मॉडल मार्केट में आने बंद हो जाएंगे और पूरे आसार हैं कि बाजार में मौजूद स्टॉक की भी भारी कमी हो सकती है। ऐसे में अगर आप भी आने वाले दिनों में कोई कीपैड मोबाइल या फीचर फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो सस्ते सैमसंग फोन खरीदने का यह आखिरी मौका हो सकता है।

Basic Mobile Phones के फायदे

सबसे पहले तो आपको बता दें कि देश की बड़ी आबादी अभी भी ऐसी है जो 2G Phones चलाना पसंद करती है। ये वो होते हैं जिन्हें इंटरनेट चलाने की जरूरत नहीं होती है तथा फोन का इस्तेमाल ये सिर्फ कॉल मिलाने और रिसीव करने के लिए ही करते हैं। ऐसे मोबाइल यूजर स्मार्टफोन की बड़ी स्क्रीन पर वीडियो देखकर नहीं बल्कि एफएम रेडियो पर गाने सुनकर अपना मनोरंजन करते हैं। मोबाइल का सीमित उपयोग और सिर्फ कॉलिंग के लिए फोन यूज़ करने वाले उपभोक्ताओं के लिए कीपैड वाले बेसिक मोबाइल फोन बेस्ट ऑप्शन हैं।

mobile user demands for free incoming calls without validity plan Jio Airtel Vodafone Idea

कीपैड मोबाइल फोन चलाने वाले यूजर अधिकतर मेहनत और शारीरिक श्रम के कार्यो में संलिप्त होते हैं और इनके लिए टच स्क्रीन वाले फोन का इस्तेमाल कठिन रहता है। इसी तरह घर के बड़े बुजूर्ग भी अपने पास मोबाइल फोन सिर्फ इसलिए रखते हैं ताकि वह परिवार से जुड़े रह सकें और आपातकाल की स्थिति में दूसरों को इंफॉर्म कर सके। वहीं सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने और जरूरी एमएसएम पाने के लिए इन यूजर्स को मोबाइल फोन रखना पड़ता है तथा इनकी सभी जरूरतें कीपैड वाले मोबाइल और फीचर फोन के जरिये पूरी हो जाती हैं।

Samsung Feature Phones क्यों हो रहे हैं बंद

सैमसंग फीचर फोंस की मार्केट इंडिया में अभी भी काफी बड़ी है और हर साल कंपनी के कीपैड वाले मोबाइल फोंस की लाखों यूनिट्स बिकती हैं। लेकिन इस सबके बावजूद सैमसंग का मानना है कि अधिक सेल होने के बाद भी लो वैल्यू प्रोडक्ट होने के चलते इस मोबाइल फोंस की फाइनल कॉस्ट और सेल प्राइस के बीच बेहद कम मार्जिन बचता है। मुनाफे की कमी के चलते ही सैमसंग प्लानिंग कर रही है कि इन बेसिक मोबाइल फोंस को बनाने में लगने वाले संसाधनों का इस्तेमाल अधिक कीमत वाले मोबाइल फोंस यानि स्मार्टफोंस में किया जाए। प्राप्त जानकारी अनुसार सैमसंग फीचर फोंस का निर्माण करने वाली कंपनी Dixon को सैमसंग द्वारा कीपैड मोबाइल फोंस की लास्ट शिपमेंट का ऑर्डर दिया जा चुका है जो दिसंबर 2022 तक रिसीव हो जाएगी। इसके बाद यह सैमसंग फीचर फोंस दुबारा नहीं बनेंगे।

5 सबसे सस्ते Samsung Mobile Phone

1. Samsung Guru FM Plus

Basic Mobile Phones Samsung keypad feature phone
Samsung Guru FM Plus

सैमसंग गुरू एफएम प्लस मोबाइल फोन सिर्फ 1,375 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस कीपैड फोन में माइक्रोयूएसबी केबल सपोर्ट दिया गया है जिसे फोन की बैटरी भी चार्ज हो सकती है और साथ ही एमपी3 गाने में इसी केबल से फोन में ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

2. Samsung Guru 1215

Basic Mobile Phones Samsung keypad feature phone
Samsung Guru 1215

सैमसंग गुरु 1215 को इस वक्त भारतीय बाजार में 1,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फीचर फोन की सबसे बड़ी ताकत इसका बैटरी बैकअप है। यूं तो फोन में 800एमएएच बैटरी दी गई है लेकिन ​एक बार फुल चार्ज होने पर यह पूरे 30 दिन यानि की 1 महीने तक का स्टेंडबॉय देने की क्षमता रखती है।

3. Samsung Guru 1200

Basic Mobile Phones Samsung keypad feature phone
Samsung Guru 1200

सैमसंग गुरु 1200 मोबाइल फोन उपर बताए गए गुरू 1215 का ही दूसरा मॉडल है जो इन दिनों 1,500 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। ताकतवर बिल्ड क्वॉलिटी वाले इस मजबूत मोबाइल फोन को Blue, Black, Gold और White कलर में खरीदा जा सकता है।

4. Samsung Guru Music 2

Basic Mobile Phones Samsung keypad feature phone
Samsung Guru Music 2

सैमसंग गुरू 1,999 रुपये की कीमत पर भारत में बिक रहा है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह कीपैड वाला 2जी फीचर फोन म्यूजिक के शौकिन यूजर्स के लिए बनाया गया है जिसमें अच्छी साउंड क्वॉलिटी के लिए बेहतरीन लाउडस्पीकर दिए गए हैं। इस स्पीकर की साउंड क्वॉलिटी ​साफ व क्लियर तो है ही तथा साथ ही इसमें बज रहे गाने कई फुट दूर तक सुने जा सकते हैं।

5. Samsung Metro 313

Basic Mobile Phones Samsung keypad feature phone
Samsung Metro 313

सैमसंग मैट्रो 313 मोबाइल फोन को कंपनी की ओर से 2,690 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। इस फोन में 16 जीबी तक का मैमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है। वहीं एफएम रेडियो, एमपी3 और 3जीपी वीडियो सपोर्ट के साथ ही इस फोन में 1,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here