बेस्ट 300 लीटर रेफ्रिजरेटर, जिन्हें आप खरीद सकते हैं क्रोमा पर

Join Us icon
best-300-l-refrigerators-on-croma-you-can-buy-now

नया रेफ्रिजरेटर खरीदने से पहले कुछ ऐसी मुख्य बातें है जिनका ध्यान रखना जरूरी है। फ्रिज के आवश्यक होम अप्लायंस है जिसे लेकर हम चाहते हैं कि यह कम से कम 5 साल तक तो सही काम करे। इसलिए नया परचेज करने से पहले हम कई तरह से विकल्प चेक करते हैं और उन्हें परखते हैं। ऐसा रेफ्रिजरेटर जो खाना फ्रेश रखे, पानी ठंडा करे और गर्मीयों में बर्फ भी जल्दी जमा दे। अगर आप किसी ऐसे फ्रिज की तलाश में है जो 300लीटर कैपेसिटी वाला हो, तो आगे हमने बाजार में मौजूद ऐसे ही 10 बेस्ट ऑप्शन बताए हैं जिन्हें आप क्रोमा से खरीद सकते हैं।

रेफ्रिजरेटर खरीदने से पहले इस बातों का रखे ध्यान

टाईप: कोई भी नया रेफ्रिजरेटर खरीदने से पहले से पहले आप यह जरूरी सुनिश्चित कर लें कि आपकी जरूरत क्या है? आपको सिंगल-डोर फ्रिज चाहिए या फिर मल्टी-डोर? बाजार में कई तरह के रेफ्रिजरेटर मौजूद है जिनमें सिंगल-डोर, डबल-डोर, ट्रिपल-डोर, साईड-बाई-साईड और मिनी साईज़ फ्रिज भी मौजूद है। अगर आपका परिवार बड़ा है तो आपको लार्ज साईज़ फ्रिज की ओर जाना चाहिए। इसके अलावा स्पेस व स्टोरेज को मद्देनज़र रखते हुए भी सिंगल-डोर, मल्टी-डोर या फिर मिनी फ्रिल का चयन करना चाहिए।

डायरेक्ट-कूल या फ्रॉस्ट-फ्री: डायरेक्ट-कूल रेफ्रिजरेटर नेचुलर कॉन्वेक्शन के जरिये ठंडी हवा प्रवाहित करते हैं। इसके चलते पूरे फ्रिज में समान कूलिंग नहीं रह पाती है। बहुत बार तो फ्रीजर एरिया में इतनी ज्यादा एक्स्ट्रा बर्फ जम जाती है कि थोड़े-थोड़े समय बाद उसे डि-फ्रॉस्ट करना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर्स में बिल्ट-इन फैंस होते हैं जो हवा को पूरे फ्रिज में समान मात्रा में पहुंचाते हैं। ऐसे फ्रिज में फालतू बर्फ नहीं जम पाती है। लेकिन ये फ्रिज डायरेक्ट-कूल रेफ्रिजरेटर की तुलना में बिजली की खपत ज्यादा करते हैं। यहां एक बात और बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि डायरेक्ट-कूल रेफ्रिजरेटर में स्टोरेज कैपेसिटी थोड़ा कम मिलती है और सिंगल-डोर में यह जगह सीमित हो जाती है। अगर आपकी डिमांड मल्टी-डोर है तो आपको फ्रॉस्ट-फ्री के भी कई वेरिएंट्स मिल जाएंगे।

कैपेसिटी : आपके परिवार में तीन या चार लोग हैं तो 150 से 200 लीटर कैपेसिटी वाले रेफ्रिजरेटर काफी हैं। वहीं यदि 4 से 5 सदस्यों की फैमिली है तो 250 से 300 लीटर कैपेसिटी वाले फ्रिज चुने जाना बेहतर है। मार्केट में ऐसे फ्रिज भी मौजूद है जो 5 से अधिक मेंबर्स वाले परिवार की जरूरतों को पूरा करते हैं। इस कैटेगरी में 300 लीटर वाले रेफ्रिजरेटर्स आते हैं। आप अपने परिवार की आवश्यकताओं को मद्देनज़र रखते हुए विभिन्न स्टोरेज कैपेसिटी वाले रेफ्रिजरेटर्स चुन सकते हैं।

एनर्जी एफिशिएंसी : रेफ्रिजरेटर्स विभिन्न एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग्स के साथ आते हैं जो 2 स्टार से लेकर 5 स्टार तक होती है। जितनी ज्यादा एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग होगी, वह उतनी ही बिजली की बचत करेगी और जितनी कम होगी वह उतनी ही ज्यादा पावर कन्ज्यूम करेगी।

कंप्रेसर: गौरतलब है कि रेफ्रिजरेटर्स में दो तरह के कंप्रेसर होते हैं। एक जनरल कंप्रेसर और दूसरा इन्वर्टर कंप्रेसर। जनरल कंप्रेसर लगातार एक ही स्पीड पर चलता रहता है और जब कूलिंग अपने सर्वोत्तम लेवल तक पहुंच जाती है तो यह स्टॉप हो जाता है। वहीं दूसरी ओर इन्वर्टर कंप्रेसर एक समान नहीं बल्कि अलग अलग तरह की स्पीड पर चलता रहता है और लगातार बैलेंस्ड कूलिंग बनाए रखता है। इसी के चलते इन्वर्टर कंप्रेसर वाले फ्रिज दूसरे की तुलना में बिजली की खपत कम करते हैं।

300 लीटर रेफ्रिजरेटर जो खरीदने के लिए हैं बेस्ट

1. Croma 307 Litres 3 Star Frost Free Double Door Refrigerator with Multi Air Flow System

क्रोम का यह 3 स्टार रेफ्रिजरेटर उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है जो स्टाईल और सुविधा दोनों चाहते हैं। ब्लैक कलर में यह एक डबल डोर फ्रिज है जो इन्वर्टर कम्प्रेसर के साथ आता है। यह न सिर्फ बिजली की खपत कम करता है बल्कि साथ ही बेहद ही लो लेवर न्वाइॅस में ऑपरेट होता है। बाहरी तापमान के हिसाब से इसके स्पीड ब्लोअर भी अपनी गति बदलते रहते हैं। इस रेफ्रिजरेटर में कई कूलिंग एयर वेंट्स दिए गए हैं जो पूरी फ्रिज में समान मात्रा में ठंडी हवा पहुंचाते हैं। यह फ्रिज 307 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है जिसमें एक बड़ा फ्रिजर भी शामिल है।

2. Samsung 324 Litres 2 Star Frost Free Double Door Convertible Refrigerator with Multi Air Flow System

300लीटर स्पेस वाले रेफ्रिजरेटर्स की लिस्ट में सैमसंग ने भी एक बेहतरी विकल्प पेश कर रखा है। यह फ्रिज ‘ट्विन कूलिंग प्लस टेक्नोलॉजी’ से लैस है। यह तकनीक 70 प्रतिशत तक के ह्यूमिडिटी लेवल को कंट्रोल कर लंबे समय तक खाने को फ्रैश रखने के लिए एक इष्टतम कंडिशन प्रदान करने में सक्षम है। यह फ्रिज डिजीटल इन्वर्टर कंप्रेसर से लैस है तथा इसका स्टेबलाइजर-फ्री ऑपरेशन वोल्टेज़ प्रोटेक्शन भी करता है। इस फ्रिज में पावर कूल और पावर फ्रीज मोड्स भी दिए गए हैं खाने और तरह प्रदार्थ को जल्दी ठंडा करते हैं। अगर घर में लाईट चली भी जाती है तो इसे फ्रीजर में लगा कूल पैक लगातार 12 घंटे तक 0 डिग्री टेम्प्रेचर प्रदान कर सकता है।

3. Whirlpool Protton 330 Litres Frost Free Triple Door Refrigerator with Zeolite Technology

व्हर्लपूल का यह रेफ्रिजरेटर ट्रिपल डोर के साथ आता है। इसमें सबसे नीचे बना स्लाईडआउट कम्पार्टमेंट 32 लीटर स्टोरेज स्पेस में सक्षम है, जिसमें ढ़ेर सारी फल व सब्जियां रखी जा सकती हैं। इस कम्पार्टमेंट से फल व सब्जियों की महक फ्रिज के बाकी हिस्से में नहीं फैलती है तथा दूसरे डोर को बार-बार खोले जाने पर इसकी कूलिंग पर भी प्रभाव नहीं पड़ता है। फ्रिज की 6th Sense ActiveFresh technology फल व सब्जियों में प्राकृतिक नमी बनाए रखती है और उसमें बैक्टिरिया भी नहीं पनपने देती है। इस व्हर्लपूल रेफ्रिजरेटर की 330 लीटर स्टोरेज हर तरह का खाना रखने की भरपूर जगह देती है।

4. Croma 307 Litres 2 Star Frost Free Double Door Refrigerator with Multi Air Flow System

क्रोमा द्वारा लाया गया यह शानदार फ्रिज यकिनन आपके रसोईघर में चार चांद लगा देगा। खासियतों पर गौर करें तो इस रेफ्रिजरेटर में कई वेंट्स दिए गए हैं जो इसके हर कोने तक बराबर मात्रा में ठंडी हवा पहुंचाते हैं। इस फ्रिज में सिल्वर आयनों का इस्तेमाल किया गया है जो बैक्टीरिया को दूर भगाते हैं। यह फ्रिज 307 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है जिसमें 30 लीटर जगह वेजिटेबल ट्रे के लिए फिक्स है। इसके अलावा भी रेफ्रिजरेटर में भरपूर स्पेस मिलता है। इको फ्रेंडली रेफ्रिजरेंट से लैस यह फ्रिज कई खूबियों वाला है जिसमें स्टेबलाइजर-फ्री ऑपरेशन भी मिलता है।

5. Croma 337 Litres 3 Star Frost Free Double Door Refrigerator with Large Vegetable Basket

डबल-डोर फ्रिज चाहते हैं तो क्रोमा के इस फ्रिज को भी कंसीडर किया जा सकता है जो लार्ज वेजिटेबल बॉस्केट के साथ आता है। यह परिवर्तनीय गति वाले कम्प्रेसर के साथ आता है जो बंद जगह तथा बाहरी तापमान के हिसाब से अपनी स्पीड बदलने में माहिर है। इसी के चलते न सिर्फ बेहतरीन कूलिंग मिलती है बल्कि साथ ही बिजली की भी खूब बचत होती है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस फ्रिज में सिल्वर एयर फिल्टर लगे हैं जो खाने को बैक्टीरिया से बचाते हैं। तेजी से ठंडक पैदा करने के लिए इसमें क्विक चिल्ल फीचर भी दिया गया है। यह डबल-डोर रेफ्रिजरेटर 337 लीटर स्पेस के साथ आता है जो तीन-चार सदस्यों वाले परिवार के लिए परफेक्ट है।

6. LG 340 Litres 2 Star Frost Free Double Door Convertible Refrigerator with Multi Air Flow System

एलजी कंपनी का यह 300 लीटर रेफ्रिजरेटर एक हाईएंड फ्रिज है जो स्मार्ट इन्वर्टर कम्प्रेसर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। एलजी का खुद का स्मार्ट डायग्नोसिस फीचर भी इस फ्रिज में डाला गया है जिसके जरिये यूजर अपने स्मार्टफोन पर ही इस फ्रिज में आई किसी भी समस्या को पकड़ और समझ सकते हैं। यह फ्रिज ऑटो स्मार्ट कनेक्ट फीचर से भी लैस है जो इसे आपके घर में रखे इन्वर्टर से भी जोड़ सकता है। इसके चलते बिजली कट होने पर रेफ्रिजरेटर अपने आप इन्वर्टर की पावर पर चलने लगेगा। फ्रिज में मौजूद एक और खासियत जो ध्यान देने लायक है वह है इसकी वेजिटेबल ट्रे का यूनिक लैटिस-पैटर्न्ड बॉक्स कवर। यह हमेशा एक आदर्श मॉइस्चर लेवल बनाए रखता है।

7. Whirlpool Intellifresh 360 Litres 3 Star Frost Free Double Door Convertible Refrigerator with AI Technology

अडेप्टिव इंटेलिजेंस फीचर इस व्हर्लपूल रेफ्रिजरेटर की बेस्ट यूएसपी है जो मैक्सिमम कूलिंग प्रदान करने के लिए निरंतर डाटा विश्लेषण करती रहती है। इसके बाद बारी आती है IntelliSense Inverter technology की, जो फ्रिज के अंदर रखे सामान के अनुरूप यह ठंडक को भी बदलता रहता है। इससे कूलिंग भी बनी रहती है और बिजली भी बचती है। रेफ्रिजरेटर में मौजूद जियोलाइट फीचर फल व सब्जियों को न गलने देता है और न ही पकने देता है। व्हर्लपूल ने अपने इस फ्रिज के फ्रेश फ्लो एयर टॉवर को फ्लैक्सी वेंट्स से लेस किया है जो वैज्ञानिक रूप से ताजा व ठंडी हवा को फ्रिज के हर कोने पर बराबर मात्रा में पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं। इन्हीं के जरिये फ्रेशनेस लंबे समय तक बनी रहती है।

8. LG 360 Litres 3 Star Frost Free Double Door Smart Wifi Enabled Refrigerator with Smart Diagnosis

एलजी का यह शानदार प्रोडक्ट मैटालिक फिनिश वाले फ्लेट डिजाईन पर बना है जो देखने में बेहर आर्कषक लुक देता है। यह रेफ्रिजरेटर एलजी की ही ThinQ technology से लैस है जो इस फ्रिज को आपके फोन से जोड़ती है और मोबाइल से ही कंट्रोल करने की सुविधा प्रदान करती है। फ्रिज में हाइजिन फ्रैश टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो न सिर्फ इसे डेओडोरीज करती है बल्कि साथ ही 99.99% बैक्टीरिया का मारने का दावा भी करती है। इस डबर-डोर फ्रिज के फ्रीज़र को कन्वर्टेबल बनाया है जिसे जरूरत पड़ने पर फ्रिज के बाकी हिस्से से भी जोड़ा जा सकता है।

9. Samsung 394 Litres 2 Star Frost Free Double Door Convertible Refrigerator with All-Around Cooling Technology

यह सैमसंग रेफ्रिजरेटर 394 लीटर कैपेसिटी के साथ आता है जो इस पूरी लिस्ट में सबसे ज्यादा है। Twin Cooling Plus technology के साथ यह फ्रिज उमसभरे माहौल मे भी भयंकर कूलिग प्रदान करता है। यह रेफ्रिजरेटर 5 कन्वर्श़न मोड्स के साथ आता है जिसमें फ्रीज़र को अपनी जरूरत के हिसाब से यूज़ किया जा सकता है। यहां तक कि सर्दी के मौसम अगर बर्फ की जरूरत नहीं है तो सिर्फ फ्रीज़र वाले हिस्से को पूरी तरह बंद किया जा सकता है। डिजीटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी इस फ्रिज़ की कम्प्रेसर स्पीड को कूलिंग के अनुरूप कंट्रोल करती है। वहीं स्मार्ट कनेक्ट इन्वर्टर के जरिये बिना पावर कट की टेंशन के इस फ्रिज को घर के इन्वर्टर के साथ जोड़ा जा सकता है।

10. Haier 376 Litres 3 Star Frost Free Double Door Bottom Mount Convertible Refrigerator with Magic Cooling Technology

इस फ्रिज का अनूठा डिजाईन ही सबसे पहले आपका ध्यान अपनी ओर खींच लेगा। इस रेफ्रिजरेटर में वेजिटेबल ट्रे को उपरी हिस्से में बनाया गया है, जिसके चलते फल या सब्जियां निकालने के लिए आपको बार-बार झुकना नहीं पड़ेगा। अमूमन रेफ्रिजरेटर में फ्रीज़र का इस्तेमाल सबसे कम होता है, और इसीलिए हायर ने अपने फ्रिज में इसे नीचे की ओर रखा है। वाकई, यह डिफरेंट लेकिन परफेक्ट सोच है। इस रेफ्रिजरेटर में मूवेबल आईस मेकर दिया गया है जिसका इस्तेमाल न होने पर इसे बाहर निकाला जा सकता है। यह फ्रिज में एक्स्ट्रा स्पेस भी बना देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here