भारती एयरटेल की OneWeb को मिला सैटेलाइट इंटरनेट के लिए In-Space अप्रूवल, हाईस्पीड में मिलेगा इंटरनेट

Join Us icon

भारती एयरटेल की स्वामित्व वाली कंपनी OneWeb ने हाल ही में जानकारी दी थी कि वह भारत में यूटेलसैट वनवेब की कमर्शियल सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। वहीं,अब कंपनी को IN-SPACe से आवश्यक परमिशन मिल चुके हैं। यानि कंपनी सरकार द्वारा स्पेक्ट्रम आवंटन की अनुमति मिलते ही वनवेब वाणिज्यिक कनेक्टिविटी सेवाएं शुरू कर सकता है।

IN-SPACe क्या है?

आपको बता दें कि IN-SPACe दरअसल एक सरकारी एजेंसी है जो अंतरिक्ष गतिविधियों को रेगुलेट और देश में अंतरिक्ष गतिविधियों के संचालन के लिए परमिशन देती है। वहीं, भारती एयरटेल के स्वामित्व वाला वनवेब इंडिया ये प्राधिकरण प्राप्त करने वाला पहली कंपनी बन गई है।

हाईस्पीड मिलेगा इंटरनेट

भारती एयरटेल के यूटेलसैट वनवेब का लक्ष्य भारत में ग्रामीण और अनकनेक्टेड क्षेत्रों में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करना है। वहीं, कंपनी ने वादा किया है कि वह लोगों को हाईस्पीड और लो लेटेंसी इंटरनेट उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा वनवेब इंडिया के पास पहले से ही दूरसंचार विभाग से आवश्यक लाइसेंस हैं और उसे गुजरात और तमिलनाडु में दो गेटवे स्थापित करने की मंजूरी मिल गई है।

बता दें, ग्लोबल वाणिज्यिक अंतरिक्ष बाजार 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर का होने की आशंका है और भारत का लक्ष्य 2040 तक 40 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी हासिल करना है।

भारत में सैटकॉम सर्विस

Reliance Jio ने अपनी satellite communications सर्विस Jio Space Fibre को India Mobile Congress में इसी साल अक्टूबर में पेश किया था। वहीं, दूसरी ओर Elon Musk’s Starlink की भी नजर इसी पर है और वह लाइसेंस के लिए सरकार से बातचीत कर रहे हैं। वहीं, Jeff Bezos की कंपनी Amazon भी सरकार से हरी झंडी मिलने के इंतजार में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here