32 से लेकर 75 इंच तक के Blaupunkt स्मार्ट टीवी हुए लॉन्च, शुरुआती प्राइस 10,888 रुपये

Join Us icon
Highlights

  • Blaupunkt ने इंडिया में कुल 6 नए टीवी लॉन्च किए हैं।
  • न्यू स्मार्ट टीवी की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर की जाएगी।
  • नए स्मार्ट टीवी में साइबरसाउंड जेनरेशन 2 के टीवी भी शामिल हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Blaupunkt ने इंडियन मार्केट में एक साथ कई नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी द्वारा पेश किए गए स्मार्ट टीवी का साइज 32-इंच HD, 43-इंच, 40-इंच FHD, 50 इंच, 65-इंच 4K GTV और 75 QLED, GTV है। इसके अलावा इन न्यू स्मार्ट टीवी की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। इतना ही नहीं इन टीवी को 9 जून से 14 जून तक चलने वाली फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में आप ब्लाकपंक्ट के नए स्मार्ट टीवी को छूट के साथ खरीद सकते हैं।

Blaupunkt स्मार्ट टीवी प्राइस डिटेल

  • Blaupunkt 32 inch HD (32CSG7111): 10,888 रुपये है।
  • Blaupunkt 40 inch FHD (40CSG7112): 16,499 रुपये है।
  • Blaupunkt 43 inch FHD (43CSG7105): 18,499 रुपये है।
  • Blaupunkt 50 inch 4K (GTV) (50CSGT7022): 28,999 रुपये है।
  • Blaupunkt 65 inch 4K (GTV) (65CSGT7024): 44,444 रुपये है।
  • Blaupunkt 75 inch QLED (75QD7040) की कीमत 99,999 रुपये है।

Blaupunkt 32, 40, 43-inch टीवी की खासियत

Blaupunkt 32, 40, 43-inch Cybersound Realtek Gen 2 में 48W Box स्पीकर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इनमें 1 GB RAM और 8GB ROM मौजूद है। इतना ही नहीं यह टीवी एंडरॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 3 HDMI और 2 USB पोर्ट्स को सपोर्ट करते हैं।

50 and 65-inch Google TV मॉडल्स की खासियत

50 और 65 इंच दोनों स्मार्ट टीवी को 2GB RAM और 16 GB ROM दी गई है। इसके अलावा इनमें बेहतरीन प्रोसेसिंग पावर और स्टोरेज कैपेसिटी इन्हें अच्छी चॉइस बनाती है। नए टीवी में MT9062 प्रोसेसर, 2 60W Dolby ऑडियो स्टीरियो बॉक्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।

75 inch QLED टीवी की खासियत

इसके अलावा 75 इंच का स्मार्ट टीवी में QLED 4K के साथ 1.1 अरब कलर, 4 इन-बिल्ट स्पीकर, 60 वॉट के Dolby स्टीरियो बॉक्स स्पीकर, HDR 10+, DTS TruSurround साउंड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

बता दें कि Blaupunkt के नए टेलीविजन आपको नेक्स्ट लेवल की हाई परफॉर्मेंस मिलती है। इसके अलावा इनमें पर्सनलाइज्ड रिकंमडेशन, बेहतरीन साउंड सिस्टम और शानदार व्यू एक्सपीरिएंस दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here