Blaupunkt ने भारत में लॉन्च किया 50 इंच 4K स्मार्ट टीवी, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर

Join Us icon
blaupunkt 50 inch cybersound 4k android tv

जर्मन की ऑडियो और वीडियो ब्रांड Blaupunkt ने भारत में नया 4K स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। Blaupunkt का भारत में लॉन्च नया 4K टीवी 50-इंच का एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी है। Blaupunkt ने भारत में इस स्मार्ट टीवी को Super Plastronics (SPPL) के साथ मिलकर तैयार किया है। Blaupunkt 50-इंच 4K Android TV को भारत में फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है। Blaupunkt का लेटेस्ट स्मार्ट टीवी को मीडियाटेक के चिपसेट के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको Blaupunkt के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Blaupunkt 50 इंच 4K Android TV : कीमत

Blaupunkt का 50-इंच CyberSound 4K Android Smart TV को भारत में 36,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस स्मार्ट टीवी को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर इस टीवी की बुकिंग भी शुरू हो गई है। Blaupunkt का नया 50-इंच मॉडल CyberSound सीरीज के तहत लॉन्च किया है, जो कंपनी ने भारत में जुलाई महीने में लॉन्च किया है।

Blaupunkt

Blaupunkt 50 इंच 4K Android TV : स्पेसिफिकेशन्स

Blaupunkt 50-इंच CyberSound UHD Android TV को कंपनी ने मीडियाटेक के प्रोसेसर के साथ पेश किया है। इस टीवी को कंपनी ने 2GB की RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। इस टीवी में कंपनी ने 50-इंच IPS पैनल के साथ लॉन्च किया है जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 500 निट्स है और यह HDR10+ सपोर्ट करता है। इस टीवी में चार स्पीकर दिए हैं जिनका टोटल आउटपुल 60W है। ये स्पीकर Dolby Digital Plus, Dolby Atmos, DTS TruSurround सर्टिफाइड ऑडियो और Dolby MS12 साउंड टेक्नोलॉजी सपोर्ट करते हैं। यह भी पढ़ें : चाइल्ड पोर्न रोकने के लिए Apple खास पहल, iPhone और iCloud करेगा स्कैन

Blaupunkt 4K TV को कंपनी ने वॉइस इनेबल रिमोट Google Assistant के साथ पेश किया है। इस रिपोर्ट में YouTube, Google Play, Netflix, और Amazon Prime ऐप्स बटन दिए गए हैं। ये टीवी इन-बिल्ट गूगल क्रोमकास्ट और Apple AirPlay का सपोर्ट दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट, डुअल-बैंड Wi-Fi 2.4GHz और 5GHz बैंड और Bluetooth 5.0 दिया गया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi पहली बार बनी नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी, Samsung और Apple को छोड़ा पीछा

लेटेस्ट वीडियो : देसी Micromax IN 2B का पबजी और बैटरी टेस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here