डेली 2GB तक डाटा के साथ BSNL लाया 2 नए प्लान, Airtel और Jio की बढ़ी टेंशन

Join Us icon
bsnl sim activate simple process

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने यूजर्स का ध्यान रखते हुए नए प्लान को पेश किया है। इन प्लान के आने के बाद प्राइवेट कंपनी Airtel व Jio की टेंशन बढ़ाती हुई दिखाई दे रही है क्योंकि जिस प्राइस और बेनिफिट्स के साथ BSNL ने प्लान पेश किए गए हैं वह किसी कंपनी के पास नहीं हैं। दोनों प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स भी अलग हैं और यह डाटा से लेकर कॉलिंग फीचर्स लाभ के साथ आते हैं। आइए आगे आपको इन प्लान्स में मिलने वाले सभी बेनिफिट्स के बारे में जानकारी देते हैं।

BSNL लाया दो सस्ते प्लान

बीएसएनएल ने 58 और 59 रुपये वाले दो प्लान लॉन्च किए है। इनमें से एक प्लान सिर्फ Data के लिए है और दूसरा डाटा और वॉइस कॉलिंग दोनों बेनिफिट्स के साथ आता है। अगर आप भी महंगे प्लान्स के चक्कर में ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो इन प्लान्स को देख सकते हैं।

BSNL का 58 रुपये वाला प्लान

अगर बात करें बीएसएनएल के 58 रुपये वाले प्लान की तो इसमें 7 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है, जिसमें आपको 7 दिन तक हर रोज 2GB डाटा दिया जाता है। यानी प्लान टोटोल 14GB डाटा का लाभ दिया जा रहा है। आपको बता दें कि आप इस प्लान का फायदा तभी उठा सकते हैं, जब आपके पास कोई एक्टिव प्लान पहले से आपने कराया हो।

BSNL का 59 रुपये वाला प्लान

अगर बीएसएनएल के 59 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमे डाटा और कालिंग दोनों का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा रिचार्ज 7 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, इसमें आपको 7 दिन तक हर रोज 1GB डाटा यानी कुल 7GB डाटा मिलता है। वहीं, 7 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनिफिट मिल रहा है।

210gb data and 110 days validity bsnl rs 666 plan details compete airtel reliance jio recharge

BSNL लाने वाला है 4G नेटवर्क

आपको बता दें कि कुछ समय पहले पीटीआई ने बताया था कि अगस्त से देश में बीएसएनएल भी अपनी 4G सर्विसेज रोल आउट करने वाला है। बताया जा रहा है की BSNL 4G की स्पीड 40-45mbps तक हो सकती है। इसके अलावा खबर है कि बीएसएनएल की सर्विसेज 700MHz पर लॉन्च होगी। हालांकि, लॉन्च डेट को लेकर अभी तक ऑफिशियल जानकारी कंपनी व सरकार की ओर से सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here