लॉन्च के तुरंत बाद ही गिरा इस 6,000mAh Battery वाले फोन का प्राइस, खरीदें 8 हजार रुपये से भी कम में

Join Us icon
Moto G24 Power

Motorola ने जनवरी 2024 में लो बजट स्मार्टफोन Moto G24 Power इंडिया में लॉन्च किया था जो सिर्फ 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश हुआ था। लॉन्च कि तीन हफ्तों के भीतर ही इस सस्ते मोबाइल फोन की कीमत में सीधे 1 हजार रुपये की कमी कर दी गई है। अब मोटो जी24 पावर केवल 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन के प्राइस और सेल से जुड़ी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Moto G24 Power की कीमत

Moto G24 Power लॉन्च प्राइस वेबसाइट रेट फ्लिपकार्ट प्राइस
4GB RAM + 128GB Storage ₹8,999 ₹8,499 ₹7,999
8GB RAM + 128GB Storage ₹9,999 ₹9,499 ₹8,999

Moto G24 Power लॉन्च प्राइस

फोन लॉन्च प्राइस की बात करें तो मोटो जी24 पावर स्मार्टफोन दो रैम वेरिएंट्स में लाया गया है। इसके बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम सपोर्ट करता है। ये दोनों वेरिएंट्स कमश: 8,999 रुपये और 9,999 रुपये में इंडिया में लॉन्च हुए थे।

Moto G24 Power डिस्काउंट प्राइस

ब्रांड साइट – ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मोटो जी24 पावर स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट तथा शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है। मोटोरोला वेबसाइट इस फोन को 500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद 4जीबी रैम मॉडल 8,499 रुपये तथा 8जीबी रैम वेरिएंट 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। मोटोरोला डॉट इन से फोन लेने के लिए यहां क्लिक करें

शॉपिंग साइट – फ्लिपकार्ट की बात करें तों यहां Moto G24 Power पर 1 हजार रुपये की छूट मिल रही है। इस शॉपिंग साइट पर फोन के 4जीबी रैम वेरिएंट को 7,999 रुपये में परचेज किया जा सकता है तथा 8जीबी रैम मॉडल को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बताते चलें कि यह डिस्काउंट किस तारीख तक मिलेगा तथा कब तक चलेगा, कंपनी ने इसकी घोषणा अभी नहीं की है। फ्लिपकार्ट से फोन परचेज करने के लिए यहां क्लिक करें

Moto G24 Power फोटो

Moto G24 Power स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.56″ HD+ 90Hz Screen
  • MediaTek Helio G85
  • 8GB RAM + 128GB ROM
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 16MP Selfie Camera
  • 33W 6,000mAh Battery

डिस्प्ले : मोटो जी24 पावर स्मार्टफोन 6.56 इंच की एचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह डिस्प्ले 537निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस फोन की थिकनेस 8.99एमएम है तथा इसका वजन 197ग्राम है।

परफॉर्मेंस : प्रोसेसिंग के लिए Moto G24 Power में 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है। यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए मोटो फोन माली-जी52 जीपीयू सपोर्ट करता है।

मैमोरी : मोटो जी24 पावर RAM Boost टेक्नोलॉजी से लेस है जो 4जीबी रैम वेरिएंट में एक्स्ट्रा 2जीबी वचुर्अल रैम तथा 8जीबी रैम वेरिएंट में 4जीबी वचुर्अल रैम जोड़ सकती है। यानी फोन का टॉप मॉडल 12जीबी रैम पर परफॉर्म कर सकता है। बता दें कि इस मोटोरोला फोन में 1TB SD Card लगाया जा सकता है।

कैमरा : Moto G24 Power स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मौजूद है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। यह PDAF और Quad Pixel टेक्नोलॉजी से लैस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : मोटो G24 पावर पावरफुल बैटरी से लैस है। इस मोबाइल में 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here