Redmi 12 5G फोन हुआ और भी सस्ता, कंपनी ने घटाया प्राइस

Join Us icon
Redmi Phone

सस्ते शाओमी 5जी फोन की बात करें तो इसमें पिछले साल लॉन्च हुआ Redmi 12 5G का नाम सबसे आगे आता है। यह मोबाइल सिर्फ 11,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर इंडिया में लॉन्च हुआ था जो Cheapest 5G Phone in India की सूची में शामिल हुआ था। वहीं अब कपंनी की ओर से रेडमी 12 5जी की कीमत पर सीधे 500 रुपये कटौती कर दी गई है जिसके बाद इस लो बजट स्मार्टफोन को और भी कम रेट में खरीदा जा सकता है।

Redmi 12 5G प्राइस

मॉडल लॉन्च प्राइस नया रेट प्राइस कट
4GB RAM + 128GB Storage ₹11,999 ₹11,999
6GB RAM + 128GB Storage ₹13,499 ₹12,999 ₹500
8GB RAM + 256GB Storage ₹15,499 ₹14,999 ₹500

रेडमी 12 5जी फोन की इंडिया में तीन रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ था जिनमें 4GB RAM, 6GB RAM और 8GB RAM शामिल है। कंपनी की ओर से इसे 6जीबी और 8जीबी रैम वेरिएंट का प्राइस 500 रुपये कम किया गया है। ये दोनों मॉडल पहले क्रमश: 13,499 रुपये और 15,499 रुपये में बिक रहे थे, लेकिन अब प्राइस कट के बाद इन्हें 12,999 रुपये और 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Redmi 12 5G 4GB RAM प्राइस 11,999 रुपये है।

Xiaomi Redmi 12 5G 6GB RAM Price
Rs. 11,970
Go To Store
See All Prices

Redmi 12 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.79″ FHD+ 90Hz Display
  • Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2
  • 8GB Virtual RAM
  • 50MP Rear Camera
  • 8MP Selfie Camera
  • 18W 5,000mAh Battery

स्क्रीन : फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.79 इंच फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पर बनी है जिसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट प्राप्त होती है। यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है तथा 550निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस : Redmi 12 5G फोन एंड्रॉयड 13 के साथ मार्केट में आया है जिसके मीयूआई 14 दिया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में रेडमी नोट 12 5जी में मौजूद चिपसेट का नेक्स्ट वर्ज़न स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 दिया गया है जो 4 नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना है। इसमें भी LPDDR4X RAM और UFS 2.2 storage दी गई है। वहीं साथ ही इसमें 8जीबी वर्चुअल रैम भी मिल जाती है।

कैमरा : रेडमी 12 5जी फोन को कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में उतारा है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लगी है जिसके साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस 5जी रेडमी फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार फुल चार्ज के बाद यह 28 दिनों का स्टैंडबाय टाईम दे सकती है या फिर इसपर 30 घंटे का वीडियो प्लेबैक पाया जा सकता है। वहीं फोन तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।

अन्य फीचर्स : यह मोबाइल 7 5G Bands सपोर्ट करता है। इसमें IP53 रेटिंग, 3.5mm जैक और IR Blaster​ दिया गया है। वहीं सिक्योरिटी के लिए यह स्मार्टफोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है।

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here