वीवो ने पेश किया सस्ता मोबाइल फोन Vivo Y18e, देखें फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और दाम

Join Us icon

91मोबाइल्स ने पिछले सप्ताह ही अपनी एक्सक्लूसिव खबर में बताया था कि वीवो कंपनी इंडिया में अपनी ‘वाई’ सीरीज का विस्तार करने वाली है जिसके तहत Vivo Y18 और Vivo Y18e स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। वहीं आज वीवो इंडिया वेबसाइट पर इनमें से एक वीवो वाई18ई का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है जहां मोबाइल की सभी डिटेल्स ऑफिशियल कर दी गई हैं।

Vivo Y18e की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.56″ 90हर्ट्ज़ एचडी डिस्प्ले
  • मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर
  • 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज
  • 4जीबी एक्सटेंडेड रैम
  • 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा
  • 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर
  • 5,000एमएएच बैटरी

डिस्प्ले : Vivo Y18e स्मार्टफोन 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 528निट्स ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान करती है।

प्रोसेसर : वीवो वाई18ई स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओएस पर बना है जो फनटच ओएस 14.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 12एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो जी85 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी : Vivo Y18e 4जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। इसमें 4जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी भी ​मौजूद है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर फोन को 8जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। यह डिवाइस LPDDR4X RAM + eMMC 5.1 ROM तकनीक पर काम करता है। तथा इसमें 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई18ई डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर जहां एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/3.0 अपर्चर वाले 0.08 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं Vivo Y18e में 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए लो बजट स्मार्टफोन Vivo Y18e में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस मोबाइल को 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

अन्य फीचर्स : वीवो वाई18ई को IP54 रेटिंग के साथ पेश किया गया। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में किसी फिजिकल सेंसर की जगह सिर्फ फेस अनलॉक फीचर मिलता है। फोन में Bluetooth 5.0 दी गई है।

Vivo Y18e प्राइस

कंपनी की ओर से फिलहाल फोन की कीमत नहीं बताई गई है लेकिन 91मोबाइल्स को सोर्स के जरिये प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार यह मोबाइल सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस सस्ते स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी तथा सोर्स के अनुसार Vivo Y18e प्राइस 7,999 रुपये होगा

vivo Y18e Price
Rs. 7,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

vivo Y18 Rs. 8,999
72%
OPPO A18 Rs. 8,999
71%
Xiaomi Redmi 13C Rs. 7,699
74%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here