Exclusive : जनवरी में भारत में लॉन्च होगा पॉप-अप कैमरे वाला OPPO F15, लुक होगी डिफरेंट

Join Us icon
exclusive tech news OPPO f15 coming to india in january look design like reno series

OPPO ने इंडिया में अपनी ‘एफ सीरीज़’ के दम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है। मीड रेंज में आने वाले इस सीरीज़ के स्मार्टफोन न सिर्फ लुक और डिजाईन में बेहद शानदार थे बल्कि स्पेसिफिकेशन्स के मामले में भी ये स्मार्टफोन बेहद ताकतवर थे। ओपो की इस सीरीज़ में आने वाले आखिरी स्मार्टफोन OPPO F11 और OPPO F11 Pro थे। ये दोनों स्मार्टफोन बाजार में हिट साबि​त हुए थे। लेकिन इनके बाद खबरें आने लगी थी कि ओपो अपनी एफ सीरीज़ को बंद कर रही है। वहीं आज 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव खबर हाथ लगी है कि OPPO अपनी एफ सीरीज़ के नए​ डिवाईस पर काम शुरू कर चुकी है और इस सीरीज़ में बेहद जल्द नया स्मार्टफोन OPPO F15 नाम के साथ लॉन्च होने वाला है।

91मोबाइल्स को ओपो की एक टीज़र ईमेज हाथ लगी है जिसमें कंपनी के आने वाले स्मार्टफोन की खुलासा हुआ है। वहीं सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि ओपो कंपनी की एफ सीरीज़ के आने वाले स्मार्टफोन पर काम कर चुकी है और इस आने वाले डिवाईस का नाम OPPO F15 होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार OPPO F15 को कंपनी द्वारा जनवरी महीने में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि हमें मिली फोटो में साफ लिखा हुआ है कि, The Next OPPO F Series Is Coming.

नई अपडेट :

खबर छपने के बाद अब 2 जनवरी को ओपो ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि OPPO F15 आने वाली 16 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। OPPO F15 को 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि यह स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। OPPO F15 इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट 3.0 सेंसर से लैस होगा जिससे फोन को महज़ .32 सेकेंड में ही अनलॉक किया जा सकेगा। ओपो के अनुसार यह फोन VOOC Flash Charge 3.0 तकनीक के साथ बाजार में कदम रखेगा और सिर्फ 5 मिनट के चार्ज में ही यह फोन 2 घंटे का टॉक टाईम देगा।

कंपनी ने लॉन्च डेट के साथ ही OPPO F15 की कई अहम स्पेसि​फिकेशन्स पर से भी पर्दा उठाया है, इन्हें जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-

8 जीबी रैम और 48एमपी क्वॉड रियर कैमरे के साथ 16 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगा OPPO F15

OPPO F15 8gb ram 48mp quad rear camera to launch in india 16 january specs price

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here