Exclusive: लॉन्च से पहले जानें Vivo V30 Pro कैमरा स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon
Highlights

  • Vivo V30 Pro में ट्रिपल 50MP कैमरा सिस्टम होगा।
  • हैंडसेट 28 फरवरी को वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने के लिए तैयार है।
  • Vivo V30 Pro, Vivo V29 Pro के उत्तराधिकारी के रूप में आएगा।

Vivo V30 Pro इसी माह 28 फरवरी को वैश्विक बाजारों में लॉन्च हो रहा है और एक रिटेल स्टोर पर विज्ञापन के बाद इसके जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। 91mobiles ने हाल ही में कुछ प्रमुख हार्डवेयर की जानकारी के साथ Vivo V30 Pro के रेंडर साझा किए थे। वहीं अब हमें इंडस्ट्री स्रोतों के सहयोग से डिवाइस के बारे में एक और अहम जानकारी मिली है। दरअसल, हम लॉन्च से पहले आपके लिए वीवो V30 प्रो के पूरे कैमरा स्पेसिफिकेशन लेकर आए हैं। आइए जानते हैं।

Vivo V30 Pro कैमरा स्पेसिफिकेशंस

  • हमारे सूत्रों के अनुसार, वीवो V30 प्रो 50MP कैमरा सिस्टम के साथ आएगा जिसमें दो सोनी फ्लैगशिप-ग्रेड सेंसर शामिल हैं।
  • दावा किया गया है कि हैंडसेट 50MP सेंसर की बदौलत सेगमेंट का बेस्ट पोर्ट्रेट कैमरा अनुभव प्रदान करता है।
  • Vivo V30 Pro 50MP Sony IMX920 प्राइमरी कैमरा, 50MP Sony IMX816 पोर्ट्रेट कैमरा और तीसरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ आएगा।
  • Vivo V30 और V30 Pro 50MP Eye AF कैमरे के साथ आएंगे।
  • सूत्र बताते हैं कि Vivo V30 Pro दो रंगों में आएगा: काला और नीला। इस बीच, वेनिला V30 ब्लू, ब्लैक और ग्रेडिएंट ग्रीन रंग में आएगा।

Vivo V30 Pro स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: वीवो V30 प्रो 6.78-इंच AMOLED स्क्रीन के साथ 2,800-निट पीक ब्राइटनेस, 2800×1260p रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है।
  • कैमरे: रियर कैमरा सेटअप में 50MP मुख्य + 50MP अल्ट्रावाइड + 50MP पोर्ट्रेट टेलीफोटो शामिल हो सकता है, जो ZEISS द्वारा सपोर्टेड होंगे।
  • प्रोसेसर: यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 SoC द्वारा सपोर्टेड हो सकता है।
  • मैमोरी: यह 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज में उपलब्ध हो सकता है।
  • बैटरी: अंदर 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।
  • सॉफ्टवेयर: डिवाइस को एंड्रॉयड 14-आधारित फनटचओएस 14 के साथ शिप किया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी: हमारा मानना है कि डिवाइस एनएफसी को स्पोर्ट कर सकता है।
  • अन्य: हैंडसेट का वजन 188 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 164.4mmx 75.1mmx 7.5mm हो सकता है। साथ ही फोन में आपको IP54 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस मिलेगा।

Vivo V30 Pro को लॉन्च की घोषणा का इंतजार है, जबकि कंपनी ने ग्लोबल मंच पर Vivo V30 के स्पेसिफिकेशन की घोषणा कर दी गई है। वहीं, हमें मिली जानकारी के अनुसार, Vivo V30 सीरीज का भारत लॉन्च अगले महीने होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here