Facebook लाया चमत्कारी चश्मा, फोटो भी खीचेगी और गाना भी बजेगा, लेकिन किसी को पता नहीं चलेगा!

Join Us icon

Facebook कंपनी ने टेक मार्केट के Smart Wearables सेग्मेंट में आज अपना दॉंव भी खेला है। फेसबुक ने प्रसिद्ध फैशन ब्रांड Ray-Ban के साथ मिलकर नए Smart Glasses यानी स्मार्ट चश्मा लॉन्च किया है जिसने Ray-Ban Stories नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। स्टाईलिश लुक और कूल डिजाईन वाला यह चश्मा सिर्फ दिखने में स्मार्ट नहीं बल्कि काम करने में भी स्मार्ट है। रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लास कैमरा, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, ब्लूटूथ और एलईडी लाईट जैसे फीचर्स से लैस है।

Facebook’s रे-बन स्टोरिज स्मार्ट ग्लास फीचर्स

फेसबुक रे-बन स्टोरीज स्मार्ट ग्लास के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 5 मेगापिक्सल डुअल कैमरा दिया गया है जो फोटो खीचनें और वीडियो रिकॉर्डिंग में सक्षम है। इस स्मार्ट चश्में से 2592 x 1944 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली फोटो और 1184 x 1184 पिक्सल रेज्ल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। चश्मे के राईट टेम्पल पर शटर बटन दिया गया है जिसे टच करते ही कैमरा फोटो कैप्चर कर लेगा।

Facebook Ray-Ban Stories Smart Glasses features specifications price sale
Image credit: Future

Ray-Ban Stories में मौजूद कैमरे से खींची गई फोटो और वीडियोज़ के लिए इसमें इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है तथा कंपनी के अनुसार Smart Glasses एक बार में तकरीबन 500 हाई क्वॉलिटी फोटो और आधा मिनट की करीब 35 वीडियोज़ को स्टोर कर सेव रख सकता है। वहीं साथ ही बेहतर आवाज को रिकॉर्ड करने के लिए इसे तीन माइक्रोफोंस से लैस किया गया है।

यह Smart Glasses ओपन इयर स्पीकर के साथ आता है जिसके जरिये चश्मे को पहनने पर इसमें गानें भी सुनें जा सकते हैं। इस Smart Glasses में टच पैनल दिया गया है जिसके जरिये वॉल्यूम और म्यूज़िक प्लेयर को कंट्रोल किया जा सकता है। यह पैनल सिंगल टैप, डबल टैप और ट्रिपल टैप के जरिये काम करता है। टच के माध्यम से सिर्फ गानों का कंट्रोल ही नहीं बल्कि कॉल्स को रिसीव/कट करने के साथ ही वॉल्यूम को कम, ज्यादा भी किया जा सकता है।

Facebook Ray-Ban Stories Smart Glasses features specifications price sale

Facebook’s Ray-Ban Stories में क्वॉलकॉम चिपसेट दिया गया है जो एंडरॉयड 8.0 और आईओएस 12 से उपर वाले सभी Android Smartphone और Apple iPhone के साथ काम करता है। इस स्मार्ट चश्मे में ब्लूटूथ वी5 और 2.5गीगाहर्ट्ज़ और 5गीगाहर्ट्ज़ वाला डुअल बैंड वाईफाई दिया गया है तथा साथ ही Facebook, Instagram और WhatsApp पर भी डाटा शेयर किया जा सकता है। यह चश्मा अपने बॉक्स में डालते ही चार्जिंग शुरू कर देता है।

Facebook’s Ray-Ban Stories Smart Glasses Price

फेसबुक और रे-बन द्वारा बनाए गए इस स्मार्ट ग्लास की कीमत की बात करें तो इसे 4 कलर और 6 लेंस मॉडल्स में पेश किया है जिनकी कीमत $299 से लेकर $379 तक है। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 22,000 रुपये से लेकर 27,900 रुपये के बीच रहेगा। फ्रेम कलर की बात करें तो इसमें Black, Blue, Green और Brown कलर मिलते हैं तथा क्लियर विद ब्लू लाइट फिल्टर, ब्राउन, डार्क ग्रे, ग्रीन, पोलराइज्ड डार्क ब्लू और ट्रांजिशन क्लियर विद डार्क ग्रीन लेंस उपलब्ध कराए गए हैं। यह चश्मा फिलहाल पश्चिमी देशों में सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है तथा इंडिया लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here