हैलो.. आपका पार्सल पकड़ा गया है! नकली कस्टम अफसर बनकर मुबंई के शख्स से ठगे 2.65 लाख रुपये

Join Us icon

ऑनलाइन स्कैम करने वाले ठग लोगों को लूटने के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। सरकार आम जनता को जितना जागरूक कर रही है, ये लोग उतने ही अजीब और अनूठे तरीकों से फ्रॉड कर रहे हैं। Online Fraud का एक ऐसा ही नया मामला मुंबई से सामने आया है जहां खुद को नकली कस्टम ऑफिसर बताकर एक शख्स से 2.65 लाख रुपये की ठगी की गई है।

कैसा हुआ ऑनलाइन फ्रॉड

मीडिया रिपोर्ट के जरिये मिली जानकारी के अनुसार यह FedEx parcel scam है जो मुंबई के कोलाबा में रहने वाले 50 वर्षीय शख्स के साथ ​हुआ है। बीती 17 मई को इस व्यक्ति के पास Skype call आई जिसमें एक अंजान आदमी ने खुद को कस्टम विभाग का अफसर बताया।

इस कथित कस्टम ऑफि​सर ने व्यक्ति को जानकारी दी कि उसका कोई पार्सल Mumbai airport पर पकड़ा गया है जिसे Taiwan भेजा जा रहा था। कॉल करने वाले ने बताया कि उस पार्सल में एक laptop, passport और credit card के साथ ही drugs भी पाए गए हैं।

पार्सल में गैरकानूनी समान मिलने की सूचना देने के बाद ठग ने अपने सीनियर को कॉल ट्रांसफर कर दी जिसके बाद उस नकली अधिकारी ने पीड़ित को धमकाना शुरू कर दिया। फेक कस्टम अफसर द्वारा व्यक्ति की सभी निजी डिटेल्स मांगी गई जिनमें आधार नंबर, नाम, माता का नाम, जन्म तिथि तथा एड्रेस शामिल था। बेचारे सहमे हुए व्यक्ति ने डरते हुए सारी जानकारी उन फ्रॉड्स को दे दी।

हद तो तब हो गई जब नकली कस्टम अधिकारियों ने पीड़ित को यह कह डाला कि, उसका Aadhaar card देश के 12 से 15 राज्यों में हुए अपराधों से जुड़ा हुआ है तथा अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ भी उसका लिंक है। पीड़ित ने खुद के निर्दोष होने की बात कही लेकिन स्कैमर्स ने उसे CBI के नाम से एक फेक नोटिस भी थमा दिया। मामला यहीं नहीं रूका, ठगों ने अपने साथी को ​नकली DCP बनाकर पीड़ित को चेतावनी दी कि उन्हें कहीं से काला धन (black money) प्राप्त हुआ है जो उस शख्स से ही जुड़ा हुआ है।

डराने के बाद ऐंठे पैसे

पीड़ित को डराने के बाद scammers ने उसे अपने बैंक अकाउंट में जमा राशि का 85% हिस्सा Melody Professional नाम के एक खाते में जमा कराने के लिए कहा। घबराए हुए शख्स ने बिना ज्यादा कुछ सोचते हुए उन ठगों के कहे अनुसार 2.62 लाख रुपये अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।

पैसे भेजने के बाद पीड़ित कथित कस्टम ऑफि​सर के रिप्लाई का इंतजार करने लगा। लेकिन जब काफी देर तक कोई कॉल व मैसेज नहीं आया तो उसे अहसास हुआ कि उसको ठग लिया गया है। पीड़ित ने कोलाबा पोलिस स्टेशन में सारे वाकये की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज करवा दी। फिलहाल पुलिस मामने की तफ्तीश कर रही है लेकिन बेचारे पीड़ित शख्स से पैस वापिस मिलेंगे या नहीं, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

ऑनलाइन फ्रॉड से ऐसे बचें

  • अगर कभी आपके पास इस तरह की कोई कॉल आए तो घबराइये मत।
  • सबसे पहले तो कॉल करने वाले लोगों की पहचान को स्थापित करें।
  • फोन पर बात करने वाले किसी भी व्यक्ति को अपनी निजी डिटेल्स ना दें।
  • बैंक अकाउंट, आधार नंबर तथा ओटीपी जैसे संवेदनशील जानकारी ​कतई शेयर न करें।
  • जिस डिपार्टमेंट के नाम से आपको कॉल आई है, आप स्वयं उस डिपार्टमेंट से सपंर्क साधें तथा विस्तृत ब्यौरा प्राप्त करें।
  • अगर सामने वाले पर संदेह हो रहा है तो इसकी सूचना तुरंत साइबर अपराध शाखा तथा पुलिस को दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here