गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च हुई Galaxy Tab S9 सीरीज और वॉच 6 सीरीज, देखें क्या है खास

Join Us icon
Highlights

  • गैलेक्सी टैब S9 सीरीज में 3 टैबलेट लॉन्च हुए हैं।
  • गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज को दो मॉडल्स में उतारा है।
  • दोनें में दमदार स्पेसिफिकेशन की पेशकश की गई है।

सैमसंग ने आज दो फोल्डेबल डिवाइस Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 के साथ गैलेक्सी टैब S9 सीरीज, गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज जैसे प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं। यह सभी प्रोडक्ट साउथ कोरिया में आयोजित गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान सामने आए है। आइए, आगे आपको इस पोस्ट में टैबलेट और वॉच के स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल देते हैं।

Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज

सैमसंग में अपनी गैलेक्सी टैब S9 सीरीज में 3 टैबलेट को लॉन्च किया है। जिसमें गैलेक्सी टैब S9, गैलेक्सी टैब S9 + और गैलेक्सी टैब S9 अल्ट्रा शामिल है। तीनों ही टैबलेट में दमदार स्पेसिफिकेशन की पेशकश की गई है साथ ही शानदार डिजाइन भी देखने को मिलता है।

Galaxy Tab S9

  • 11 इंच एमोलेड डिस्प्ले
  • 12 जीबी रैम +256जीबी स्टोरेज
  • स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट
  • 8400 एमएएच बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 की बात करें तो इसमें कंपनी ने 11 इंच का डयनमिक एमोलेड 2x डिस्प्ले दिया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मौजूद है। स्टोरेज के मामले में 12 जीबी तक रैम +256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी लगा है, जिसकी मदद से 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी की बात करें तो डिवाइस 8400 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Galaxy Tab S9+

  • 12.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले
  • 12 जीबी रैम +512जीबी स्टोरेज
  • स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट
  • 10090 एमएएच बैटरी

गैलेक्सी टैब S9 प्लस की बात करें तो यह डिवाइस 12.4 इंच डायनेमिक एमोलेड 2x डिस्पले के साथ आता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की गई है। यह डिवाइस भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है। स्टोरेज के मामले में 12 जीबी तक रैम + 512जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट लगा हुआ है।

बैटरी के मामले में यह टैब 10090 एमएएच की बैटरी वाला है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें इसमें 13 मेगापिक्सल +8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा लगा हुआ है। जबकि 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Galaxy Tab S9 Ultra

  • 14.6 इंच एमोलेड डिस्प्ले
  • 12 जीबी रैम +1टीबी स्टोरेज
  • स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट
  • 11200 एमएएच बैटरी

टॉप मॉडल गैलेक्सी टैब S9 अल्ट्रा की बात करें तो इसमें 14.6 इंच का डायनेमिक अमोलेड 2x डिस्पले है। इस डिस्प्ले पर भी 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। डिवाइस में यूजर्स को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलेगा। स्टोरेज के मामले में यह डिवाइस 16GB तक रैम +1TB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है।

डिवाइस में 11200 एमएएच की लंबी बैटरी मिलती है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह टैब और भी दमदार 13 +8 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 12 +12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

बताते चलें कि तीनों टैब में यूजर्स को 5G, 4G, वाईफाई 6, ब्लूटूथवी 5.3 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। कलर ऑप्शन की बात करें तो तीनों ही डिवाइस के लिए बैगी और ग्रेफाइट जैसे दो कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसके अलावा डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर और S पेन की सुविधा भी है।

गैलेक्सी टैब S9 सीरीज की कीमत

कंपनी ने तीनों ही टैबलेट को वाईफाई और 5जी तकनीक के साथ बाजार में उतारा है।

  • अगर टैब S9 की बात करें तो इसके 128जीबी 5G मॉडल की कीमत 85,999 रुपये रखी गई है। जबकि वाईफाई वैरियंट 72,999 रुपये का है।
  • टैब S9 प्लस के 256जीबी 5G वैरियंट की कीमत 96,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि वाईफाई मॉडल 83,999 रुपये का है।
  • टॉप मॉडल टैब S9 अल्ट्रा के 256जीबी वाईफाई वैरियंट की कीमत 1,08,999 रुपये रखी गई जबकि 5जी मॉडल 1,22,999 रुपये का है।

Galaxy Watch6 सीरीज

कंपनी ने गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज को दो मॉडल्स में उतारा है। इन दोनों मॉडल्स में भी यूजर्स को दो तरह के साइज ऑप्शन मिलेंगे।

Galaxy Watch6

सैमसंग की Galaxy Watch6 की बात करें तो इसे 44mm और 40mm डायमेंशन में लाया गया है। इसका डिस्प्ले साइज 1.5 और 1.3 इंच का है। दोनों में एमोलेड स्क्रीन मिल जाती है। परफॉर्मेंस के लिए Exynos W930 डुअल कोर प्रोसेसर लगाया गया है। स्टोरेज के लिए 2GB रेम +16GB स्टोरेज मिल जाता है।

बैटरी के मामले में 44mm वाली वॉच में 425mAh और 40mm वाली वॉच में 300mAh की बैटरी दी गई है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो 44mm वॉच सिल्वर और ग्रेफाइट कलर में ऑप्शन में आती है जबकि 40mm वॉच ग्रेफाइट और गोल्ड में लॉन्च हुई है।

Galaxy Watch6 क्लासिक

अगर गैलेक्सी वॉच6 क्लासिक की बात करें तो इससे 47 एमएम और 43 एमएम साइज में लॉन्च किया गया है। इसमें भी 1.5 इंच और 1.3 इंच एमोलेड डिस्पले मिल जाता है। परफॉर्मेंस के लिए Exynos W930 डुअल कोर प्रोसेसर मिलता है। स्टोरेज के लिए 2GB रेम +16GB स्टोरेज मिल जाता है।

बैटरी के मामले में 47mm वाली वॉच में 425mAh और 43mm वाली वॉच में 300mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा दोनों स्मार्टवॉच में सैमसंग बायो एक्टिव सेंसर, हार्ट रेट सेंसर, spo2 मॉनिटरिंग सहित कई ट्रैकिंग फीचर्स मिल जाते हैं। यही नहीं दोनों वॉच को IP68 रेटिंग मिली हुई है। जिसकी मदद से पानी से बचाव होता है।

गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज की कीमत

गैलेक्सी वॉच 6 को 40 मिमी और 44 मिमी डायल ऑप्शन में पेश किया गया है। 40mm ब्लूटूथ वैरियंट की कीमत 29,999 रुपये है जबकि 44mm वेरिएंट 32,999 रुपये से शुरू होता है। सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक 43 मिमी और 47 मिमी में आती है। इसके ब्लूटूथ वैरियंट की कीमत 36,999 रुपये है। जबकि 47mm मॉडल 39,999 रुपये का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here