Google Pixel 8a की बैटरी BIS पर हुई लिस्ट, ग्लोबल के साथ ही भारत में हो सकता है लॉन्च

हाल में खबर आई थी कि Google I/O इवेंट के दौरान Pixel 8a से कंपनी पर्दा उठा सकती है। वहीं आज इस फोन को लेकर एक बड़ी लीक सामने आई है। Google Pixel 8a की बैटरी भारतीय मानक ब्यूरो यानी कि BIS पर लिस्ट हुई है। ऐसे में आशा कर सकते हैं कि यह फोन ग्लोबल के साथ ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है। BIS पर यह फोन GVYZZ मॉडल नंबर से लिस्ट हुआ है जो पहले भी कई दूसरे लिस्टिंग में Pixel 8a कहा गाया है।

Google Pixel 8a BIS लिस्टिंग

Google Pixel 8a Battery

जहां तक Pixel 8a के बटरी की बात है तो इससे पहले Pixel 6a में कंपनी ने 4,410 mAh की बैटरी दी थी वहीं Pixel 7a को कंपनी ने 4,385mAh के साथ पेश किया था। अब Pixel 8a में और भी बड़ी बैटरी लेकर आ रही है। वहीं हाल में ही UL Demko लिस्टिंग में गूगल की नई बैटरी सर्टिफाइड हुई थी जो 4,558mAh रेटेड बैटरी थी। ऐसे में उम्मीद है कि यही बैटरी पिक्सल 8ए में देखने को मिलेगी

Google Pixel 8a इंडिया लॉन्च (अनुमानित)

कंपनी की ओर से पिक्सल 8ए को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन आने वाली 14 मई को Google I/O 2024 इवेंट की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी दिन यह पिक्सल स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में भी अनाउंस किया जा सकता है। गूगल 14 मई को यह बड़ा ईवेंट कैलिफ़ोर्निया में आयोजित करेगी जिसे इंडिया में भी लाइव प्रसारित किया जाएगा।

Google Pixel 8a स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

डिस्प्ले: गूगल पिक्सल 8ए स्मार्टफोन को 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.1 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी हो सकती है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1800निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट दिया जा सकता है। चर्चा है कि फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगी।

परफॉर्मेंस: Pixel 8a मोबाइल फोन को गूगल के ही पावरफुल चिपसेट Tensor G3 के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। फोन में 8GB LPDDR5X रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज देखने को मिल सकती है तथा ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-G715 जीपीयू दिया जा सकता है।

कैमरा: जब कैमरा की बात आती है तो गूगल फोंस जोरदार माने जाते हैं। लीक में बताया गया है कि Pixel 8a फोन 64MP के Sony IMX787 लेंस और 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ आ सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का Sony IMX712 लेंस कैमरा मिल सकता है।