Google Pixel 8a के लॉन्च से पहले मार्केटिंग पोस्टर और कीमत आई सामने, देखें कैसा है फोन

Join Us icon
google-pixel-8a-marketing-poster-price-specifications-leaked
Highlights

  • Google Pixel 8a चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है।
  • नया Pixel सीरीज स्मार्टफोन IP67 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट होगा।
  • इसमें 7 साल तक एंड्राइड और सुरक्षा अपडेट दिए जा सकते हैं।

टेक दिग्गज गूगल का नया स्मार्टफोन Google Pixel 8a लगातार लॉन्च से पहले लीक में सामने आया है। ब्रांड इसे 14 मई को Google I/O कॉन्फ्रेंस में पेश कर सकता है। हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकि है इससे पहले डिवाइस का न केवल मार्केटिंग पोस्टर बल्कि कीमत भी शेयर की गई है। आइए, आगे जानते हैं पिक्सल 8ए में यूजर्स को कैसी सुविधाएं मिल सकती हैं और क्या दाम चुकाना पड़ सकता है।

Google Pixel 8a मार्केटिंग पोस्टर (लीक)

  • गूगल के नए मोबाइल पिक्सल 8ए को लेकर यह लीक टिपस्टर इवान ब्लास और स्मार्टप्रिक्स ने शेयर किया है।
  • Google Pixel 8a के मार्केटिंग पोस्टर से पता चलता है कि डिवाइस चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है। यह ओब्सीडियन, पोर्सिलेन, बे और मिंट नाम से बाजार में आ सकते हैं।
  • मार्केटिंग मटेरियल के अनुसार नया Pixel सीरीज स्मार्टफोन IP67 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट होगा। इसके डिस्प्ले पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा।
  • Google Pixel 8a में कई AI सुविधाएं शामिल हो सकती हैं, जिसमें मैजिक इरेजर, ऑडियो मैजिक इरेजर, बेस्ट टेक, सर्किल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेट जैसे कई विकल्प मिल सकते हैं।
  • Google Pixel 8a स्मार्टफोन को 7 साल तक एंड्राइड और सुरक्षा अपडेट दिए जा सकते हैं।
  • लीक हुए मार्केटिंग पोस्टर के अनुसार Google Pixel 8a में 24 घंटे से ज्यादा बैटरी बैकअप और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
  • ताजा लीक में बताया गया है कि गूगल पिक्सल 8ए के लिए पांच कलर केस लाए जा सकते है। जिसमें कोरल, मिंट, ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर शामिल होगा।

Google Pixel 8a कीमत (लीक)

Google Pixel 8a

लीक में सामने आया है कि Google Pixel 8a के 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $499 यानी लगभग 41,700 रुपये हो सकती है। जबकि 256GB स्टोरेज वैरिएंट $559 यानी करीब 46,700 रुपये का रखा जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी दावा है कि यह प्राइस पूर्व मॉडल पिक्सल 7ए के समान है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here