Haier Front Load Fully Automatic Washing Machine 7.5 KG रिव्यू: क्वालिटी भी, स्मार्ट भी

Join Us icon
Haier Washing Machine Review

मोबाइल आने से एक बड़ा भी बदलाव लोगों की सोच में देखने को मिला है। अब वे हरेक चीज का कंट्रोल अपनी अंगुलियों पर चाहते हैं। चाहे वह बैकिंग हो, गेमिंग हो या, ट्रैवल हो या फिर होम अप्लायंसेज। अच्छी बात यह कही जा सकती टेक वर्ल्ड ने इन चीजों को मुमकिन भी कर दिखाया है। आज सारी चीजें स्मार्ट हो चुकी हैं और आप उन्हें ऐप के माध्यम से अपने फोन से कंट्रोल कर सकते हैं। ऐसा ही एक स्मार्ट होम अप्लायंस Haier Front Load Fully Automatic Washing Machine, जो हमारे पास भी रिव्यू के लिए आया और लगभग 1 महीने तक हमने उसका उपयोग किया और जो अनुभव रहा उसे इस आर्टिकल में साझा कर रहा हूं।

वाशिंग मशीन का डिजाइन

हमारे पास जो मॉडल आया था वह 7.5 लीटर का था। कंपनी ने इसे Ore Silver कलर में पेश किया है, जो देखने में काफी खूबसूरत है। बॉडी फुल मैटल है और काफी टफ है। इसे छूकर आप क्वालिटी का अहसास कर सकते हैं। हालांकि जहां सभी वॉशिंग मशीन में साइड में प्लेन बॉडी का उपयोग किया जाता है, वहीं इसमें आपको थोड़ा डिजाइन देखने मिलेगा। ऐसे में यह वेरिएशन तो लाता है, लेकिन इसमें थोड़ी पानी की बूंदे रुकती जरूर हैं, जो बाद में दाग बन जाते हैं। ऐसे में आपको साफ करने की जरूरत पड़ेगी। हां, एक बात अच्छी कहेंगे कि इसका रंग बहुत अच्छा है और भारत जैसे देश में जहां धूल काफी ज्यादा है। ऐसी स्थिति में भी यह कम गंदा दिखता है।

सामने में ऊपर की ओर कंपनी ने ब्लैक ग्लास फिनिश प्लेट दिया है, जहां पर बायीं ओर डिटर्जेंट बॉक्स दिया गया है। वहीं दायीं ओर मैनुअल कंट्रोल के लिए डायलर ,है जबकि बीच में टच कंट्रोल कंट्रोल उपलब्ध है यानी कि आपको वॉशिंग ऑप्शन सलेक्ट करने के लिए दो-दो विकल्प मिलते हैं। रही बात साइज की तो यह मशीन 595*550*850mm में आती है और आपके घर के किसी भी कोने में आसानी से फिट हो जाती है।

नीचे की ओर आते हैं, तो फ्रंट गेट है जिसमें थोड़ा-सा खांच बना है उसमें हाथ लगाकर आप गेट को खोल सकते हैं। इसे खोलते ही आपको चमचमाता हुआ स्टेनलेस स्टील का ड्रम दिखाई देगा। कुल मिलाकर कहें, तो डिजाइन अच्छा है और क्वालिटी काफी प्रीमियम देखने को मिलती है।

वाशिंग मशीन के फीचर और परफॉर्मेंस

जब भी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन खास कर फ्रंट लोड की बात आती है, तो आपका पहला सवाल यही होता है कि इसमें कितने वॉशिंग प्रोग्राम मोड्स हैं। तो बता दूं कि इतने हैं जितना आप शायद डेली यूज के दौरान उपयोग भी न करें। कंपनी ने इसे 16 वॉश प्रोग्राम मोड्स के साथ पेश किया है, जिसमें कॉटन और वूलेन सहित बच्चों के कपड़ों के लिए भी प्रोग्राम सेट कर सकते हैं।

हालांकि इस वॉशिंग मशीन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको 525 एमएम डायमीटर का ड्रम साइज मिलता है। अब तक जो मशीन हैं उनमें 500 या उससे नीचे के ही ड्रम साइज उपलब्ध हैं। ऐसे में इसे कंपनी द्वारा काफी अच्छी कोशिश कही जाएगी। बड़े ड्रम का फायदा यह है कि इसमें कपड़े काफी फ्रिली मूव होते हैं और मशीन डिटर्जेंट और पानी को भी काफी अच्छे से मिक्स कर पाता है, जिससे कपड़े काफी अच्छे से साफ होते हैं।

वहीं इसके फ्रंट लोड में भी पोर्ट होल साइज 360 एमएम का मिलता है। ऐसे में आप एक साथ ज्यादा कपड़े डाल सकते हैं और उसे अच्छे से ड्रम में सेट भी कर सकते हैं।

रही बात ड्रम डिजाइन की, तो कंपनी ने इसमें यूनीफ्लो डिजाइन का उपयोग किया है। ऐसे में एक फ्लो में होने की वजह से कपड़े फंसते नहीं हैं और साफ भी अच्छे से होते हैं। उपयोग के दौरान हमने इसे हर मोड पर उपयोग किया और यह काफी अच्छे से काम कर रहा था।

रही बात स्पिन की तो कंपनी ने इसमें 1400 आरपीएम स्पीड वाला मोटर दिया है, जो काफी अच्छे से काम कर रहा था और वास्तव में कपड़े अच्छे से सूख रहे थे।

अक्सर वाशिंग मशीन में देखा जाता है कि वॉश के दौरान काफी शोर करते हैं, लेकिन Haier ने अपने नए वॉशिंग मशीन के साथ इस समस्या को दूर कर दिया है। इसमें अधिकतम 70 डीबी तक की आवाज आती है जिससे आपको कम शोर महसूस होता है और वाइब्रेशन भी इसमें कम है।

वाशिंग मशीन के स्मार्ट फीचर्स

हमने डिजाइन और फीचर्स की बात कर ली अब बारी आती है स्मार्ट फीचर्स की तो बता दूं कि यह वॉशिंग मशीन वाईफाई फीचर्स से लैस है और आप हाई स्मार्ट ऐप के माध्यम से इसे फोन से कंट्रोल कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने फोन से ही उसे ऑन-ऑफ कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रोग्राम और टाइमर सलेक्ट करने के अलावा आप देख सकते हैं कि कितने समय में वॉश हो जाएगा। यह फीचर मशीन के उपयोग को और भी आसान बना देता है।

ऐप में शुरुआत में कनेक्ट करने में हमें थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन एक बार कनेक्ट हो जाने के बाद फिर ज्यादा समस्या देखने को नहीं मिली।

हायर वाशिंग मशीन की कीमत

Haier Front Load Fully Automatic Washing Machine 7.5 की एमआरपी 58,000 रुपये है, लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर यह 39,800 रुपये में उपलब्ध है।

निष्कर्ष

Haier Front Load Fully Automatic Washing Machine 7.5 के बारे में सबकुछ जानने के बाद बारी आती है निष्कर्ष की तो यही कहूंगा कि बिल्ड क्वालिटी सॉलिड है। ड्रम स्पेस काफी ज्यादा मिलता है और मोटर स्पीड भी अच्छी है। नॉइज वास्तव में काफी कम है। इसके साथ ही इसका स्मार्ट फीचर काफी अच्छा है और टच रिस्पॉन्स भी बेहतर लगा। परंतु सबकुछ देखने के बाद यही कहूंगा कि 39,800 रुपये के प्राइस ब्रैकेट में यह काफी अच्छा कहा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here