Haier ने लॉन्च किए Vogue Series Refrigerators, गर्मियों में 21 दिन तक फ्रेश रहेंगी फल-सब्जियां

Join Us icon

गर्मी में सबसे ज्यादा डर अगर लगता है तो वह घर में रखी फल-सब्जियों के खराब होने का रहता है। लेकिन, अब आपको इसे लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि हायर एप्लायंसेज इंडिया ने अपने नए वोग सीरीज रेफ्रिजरेटर लॉन्च कर दिए हैं। वोग सीरीज में लाए गए नए फ्रिज स्मार्ट के साथ ही स्टाइलिश भी हैं जो आपकी किचन को अट्रैक्टिव बनाएंगे। दरअसल, इस सीरीज में कंपनी ने कलरफुल ग्लास डोर से लैस रेफ्रिजरेटर उतारा है। लाइनअप में 2-डोर और 3-डोर कन्वर्टेबल मॉडल्स हैं, जिसमें टॉप-माउंट और बॉटम-माउंट शामिल हैं।

कीमत और उलब्धता

Haier Vogue सीरीज लॉन्च के साथ ही सेल के लिए उपलब्ध है। इस सीरीज के रेफ्रिजरेटर को Haier की ऑफिशियल साइट और दूसरी ऑनलाइन व ऑफलाइन साइट्स से खरीदा जा सकता है।

  • बॉटम-माउंट रेंज की कीमत 51,890 रुपये है।
  • टॉप-माउंट रेंज की कीमत 58,990 रुपये है।
  • 2-डोर कन्वर्टेबल साइड-बाए-साइड की कीमत 1,24,490 रुपये है।
  • 3-डोर कन्वर्टेबल साइड-बाए-साइड की कीमत1,51,290 रुपये है।

ये प्रीमियम रेफ्रिजरेटर ब्लैक व्हाइट, ग्रे ओनिक्स, ब्लैक येलो, क्रीम पिंक, येलो ग्रे, पीच न्यानजा, पैरट ग्रीन, रसेट ग्रे, रोज ब्लू और अन्य कलर के ऑप्शन के साथ स्लीक ग्लास फिनिश में आते हैं।

वोग सीरीज की खासियत इसकी कन्वर्टेबल विशेषता है, जो फ्रीज पार्ट को परिवर्तित करके अधिक फ्रिजर बना देती है। टेंपरेचर कंट्रोल के लिए इसमें मैजिक कन्वर्टिबल जोन दिया गया है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि इसमें रखा खाने का समान एकदम फ्रैश रहे।

इसके अलावा हायर की ट्रिपल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी और डुअल फैन टेक्नोलॉजी की बदौलत रेफ्रिजरेटर बिजली की बचत भी करते हैं। रेफ्रिजरेटर में क्विक टेंपरेचर बदलने के लिए स्मार्ट डिस्प्ले पैनल और ‘कनेक्ट होम इन्वर्टर’ फंक्शन का उपयोग करते हैं जो बिजली के जाने पर फ्रिज को चालू रखता है, ताकि इसमें रखा सामान ठंडा रहे।

वोग रेफ्रिजरेटर में डीओ फ्रेश टेक्नोलॉजी भी है, जो आपकी फलों और सब्जियों को 21 दिनों तक ताजा रखने का वादा करती है। हायर अपने रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर और पंखे की मोटर पर 10 साल की वारंटी और फ्रिज पर 2 साल की वारंटी दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here